भीलवाड़ाPublished: Jan 31, 2023 11:02:12 am
santosh Trivedi
भगवान देवनारायण के 1111वें जन्मोत्सव में मालासेरी डूंगरी आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दर्शन के बाद बंद लिफाफा दानपात्र में डाला था। बंद लिफाफे में क्या लिखा था, इसका खुलासा छह माह बाद होगा, जब भादवी छठ पर दानपात्र को खोला जाएगा।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/भीलवाड़ा। भगवान देवनारायण के 1111वें जन्मोत्सव में मालासेरी डूंगरी आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दर्शन के बाद बंद लिफाफा दानपात्र में डाला था। बंद लिफाफे में क्या लिखा था, इसका खुलासा छह माह बाद होगा, जब भादवी छठ पर दानपात्र को खोला जाएगा। यही नहीं मोदी ने 1111 रुपए भी दानपात्र में डाले। बंद लिफाफा डालने से लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है, क्योंकि तब तक विधानसभा चुनाव काफी करीब आ चुके होंगे। छह माह बाद चुनाव से पहले खुलासा होगा।