READ: एटीएम में पैसा डालने वाले कर्मचारियों से 57 लाख रुपए से भरा बैग लूटा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालस्वरूप मेवाड़ा के अनुसार घटनास्थल के पास के कैमरे में फुटेज आए हैं। शाम की सब्जी मण्डी के निकट आजाद मोहल्ले में कार से बैग लेकर भागते लोग मुखर्जी उद्यान पहुंच
अजमेर चौराहे के लिए मुड़े थे। रास्ते में कैमरे में बाइक चालक की तस्वीर साफ आई है, लेकिन उसके पीछे बैठे दो युवक कैमरे से दूसरी तरफ देख रहे है। एेसे में उनका चेहरा नहीं दिख पाया। बाइक लाल-काले रंग की है। उस पर नम्बर भी है, लेकिन कैमरा इसे साफ कैद नहीं कर पाया।
READ:कर्मचारियों ने माथे पर काली पट्टी बांघ निकाली वाहन रैली बसंत विहार से ही लगे पीछे उधर, शहर में खंगाले सौ सीसी कैमरों में सामने आया कि लुटेरे कम्पनी प्रतिनिधि दुर्गेश शर्मा और अभिषेक दाधीच की कार के पीछे बसंत विहार से हो गए थे। कार के पीछे धीरे-धीरे बाइक चला रहे थे। शाम की सब्जी मण्डी में पीएनबी में घुसने के बाद तीनों दूर खड़े होकर नजर रख रहे थे। गौरतलब है कि लॉजिक कैश कम्पनी के दो प्रतिनिधि सोमवार दोपहर पीएनबी के दस एटीएम में पैसा भरने जा रहे थे। पीएनबी ब्रांच से तीन सौ मीटर दूर कार पंचर हो गई। स्टेपनी बदलते समय कार की पिछली सीट पर रखा 57 लाख से भरा बैग ले गए।