scriptपुलिस ने भट्टी में झोंक दिया करोड़ों का नशीला पदार्थ | Police threw drugs worth crores into the furnace | Patrika News

पुलिस ने भट्टी में झोंक दिया करोड़ों का नशीला पदार्थ

locationभीलवाड़ाPublished: Jun 07, 2023 10:32:03 pm

पुलिस कार्रवाई में करोड़ों की कीमत का जब्तशुदा मादक पदार्थ का जखीरा चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस ने सुलगती भट्टी के हवाले कर दिया। इसमें बड़ी मात्रा में तस्करों से जब्त किया गया डोडा चूरा सर्वाधिक था। pulis ne bhattee mein jhonk diya karodon ka nasheela padaarth

पुलिस ने भट्टी में झोंक दिया करोड़ों का नशीला पदार्थ

पुलिस ने भट्टी में झोंक दिया करोड़ों का नशीला पदार्थ

जिला औषधि व्यसन समिति चित्तौड़गढ़ ने जिले के 14 थानों के 112 प्रकरणों में जब्त करीब 28 टन से ज्यादा मादक पदार्थ न्यायालय से भौतिक सत्यापन के बाद निम्बाहेड़ा में मांगरोल स्थित सीमेंट प्लांट के किलन में जलाकर नष्ट कर दिए। नष्टीकरण के दौरान पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीना, पुलिस उप अधीक्षक निम्बाहेड़ा आशीष कुमार, बेनी प्रसाद समेत कई थाना प्रभारी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में पुलिस थानों के मालखाने एनडीपीएस अधिनियम में जब्तशुदा मादक पदार्थों की वजह से भरे पड़े थे, जिससे अन्य जब्तशुदा माल रखने में समस्या आ रही थी। इसके निस्तारण के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय की कार्य प्रणाली शाखा ने संबंधित थानाधिकारियों से माल के निस्तारण के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त कर रिकॉर्ड तैयार किया।
जिले के 14 पुलिस थानों में वर्ष 2009 से 2023 के बीच जब्तशुदा अवैध डोडा चूरा, गांजा व एमडीएम को न्यायालय से भौतिक सत्यापन के बाद नष्ट किया गया। इसमें 289 क्विंटल 2 किलोग्राम 719 ग्राम डोडा चूरा, गांजा व एमडीएम शामिल था।
सदर थाना चित्तौडग़ढ़, कोतवाली निम्बाहेड़ा, सदर निम्बाहेड़ा, गंगरार, राशमी, भदेसर, चंदेरिया, बिजयपुर, बस्सी, बेगूं, पारसोली, निकुम्भ, भैंसरोडगढ़ व शंभूपुरा के 112 प्रकरणों में से 107 प्रकरणों में जब्त 288 क्विंटल 94 किग्रा 725 ग्राम डोडा चूरा, 4 प्रकरणों में 7 किग्रा 306 ग्राम गांजा, 1 प्रकरण में 668 ग्राम एमडीएम नष्ट किया गया है।
………………………

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो