भीलवाड़ाPublished: Sep 10, 2023 11:28:03 am
Suresh Jain
पावर कट से परेशान उद्यमियों ने अब सप्ताह में दो दिन उद्योग बंद रखने का निर्णय किया है।
भीलवाड़ा. पावर कट से परेशान उद्यमियों ने अब सप्ताह में दो दिन उद्योग बंद रखने का निर्णय किया है। पावर कट को लेकर सिन्थेटिक विविंग मिल एसोसिएशन एवं जोब विविंग ग्रूप के सदस्यों की आपात बैठक रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित वस्त्र भवन पर हुई।