scriptPower cut: Weaving industry will remain closed two days a week | पावर कट: सप्ताह में दो दिन बंद रहेंगे विविंग उद्योग | Patrika News

पावर कट: सप्ताह में दो दिन बंद रहेंगे विविंग उद्योग

locationभीलवाड़ाPublished: Sep 10, 2023 11:28:03 am

Submitted by:

Suresh Jain

पावर कट से परेशान उद्यमियों ने अब सप्ताह में दो दिन उद्योग बंद रखने का निर्णय किया है।

पावर कट: सप्ताह में दो दिन बंद रहेंगे विविंग उद्योग
पावर कट: सप्ताह में दो दिन बंद रहेंगे विविंग उद्योग

भीलवाड़ा. पावर कट से परेशान उद्यमियों ने अब सप्ताह में दो दिन उद्योग बंद रखने का निर्णय किया है। पावर कट को लेकर सिन्थेटिक विविंग मिल एसोसिएशन एवं जोब विविंग ग्रूप के सदस्यों की आपात बैठक रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित वस्त्र भवन पर हुई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.