scriptवर्षा का पानी सहेजकर खेती करने पर मिलेगा 63 हजार का अनुदान, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना | Prime Minister's Agriculture Irrigation Scheme in bhilwara | Patrika News

वर्षा का पानी सहेजकर खेती करने पर मिलेगा 63 हजार का अनुदान, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

locationभीलवाड़ाPublished: Jun 24, 2018 12:12:19 pm

Submitted by:

tej narayan

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत वर्षा का पानी सहेजकर खेती करने वाले किसानों को बड़ी राहत दी गई है

Prime Minister's Agriculture Irrigation Scheme in bhilwara

Prime Minister’s Agriculture Irrigation Scheme in bhilwara

भीलवाड़ा।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत वर्षा का पानी सहेजकर खेती करने वाले किसानों को बड़ी राहत दी गई है। जिले में गिरते भू-जल स्तर को बनाए रखने व सिंचाई जल की समस्या से निजात के लिए विभाग किसानों को अब प्रति फार्म पौंड 63 हजार व लागत का 60 प्रतिशत जो भी कम हो, अनुदान देगा। किसान दो तरह के फार्म पौंड बना सके गें। एक कच्ची खेत तलाई में 1200घनमीटर (3 मीटर63 हजार रुपए एवं दूसरा पानी को लम्बे समय तक पानी रखने को प्लािस्टक सीट से तैयार फार्म पौंड के लिए रुपए 90 हजार तक प्रति यूनिट सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
READ: बैंक मैनेजर ने पत्नी को पीहर में छोड़ा, पत्नी डेढ़ साल की मासूम बेटी को लेकर पहुंची घर तो उसके किया ये जिसकी किसी को आशा नहीं थी


किसानों को फार्म पौंड के साथ फव्वारा एवं ड्रिप सिंचाई के लिए भी अनुदान दिया जाएगा। लाभ लेने किसानों को पहले से व्वारा या ड्रिप लगा होना चाहिए या इन योजनाओं का आवेदन करना अनिवार्य किया गया है ताकि अधिकाधिक पानी की बचत कर फसल उत्पादन को बढाया जा सके। पूर्व में प्रति फार्म पौंड के 52 हजार 500 रुपए का अनुदान दिया जाता था।
READ: नौ माह के जुड़वा मासूमों को मां से किया जुदा, जब पुलिस ने मां को सौंपे लाल तो खुशी से छलछला उठी आंखें, नहीं रहा खुशी का ठिकाना


ऑनलाइन आवेदन

किसान इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपने नजदीकी ई-मित्र कियोस्क पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। किसान इसके लिए अधिक से अधिक आवेदन करे ताकि वर्षा का पानी रोककर खेती में उपयोग लाया जा सके।
जीएल चावला, कृषि उपनिदेशक विस्तार
एबीवीपी ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा. एबीवीपी ने जिला संयोजक शंकर लाल गुर्जर के नेतृत्व में तीन सूत्री मांगों को लेकर कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रान्त सहमन्त्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि ज्ञापन में जाति प्रमाण पत्र में आ रही समस्याओं का समाधान के लिए पटवारी के रविवार को भी बैठने की व्यवस्था कराने, ई मित्र की मनमानी फीस पर रोक लगाने, कोचिंग संस्थानों की मनमानी फीस वसूली पर रोक लगाने की मांग की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो