scriptसुभाषनगर थाना क्षेत्र से निषेधाज्ञा हटाई | Prohibition order removed from Subhash Nagar police station area | Patrika News
भीलवाड़ा

सुभाषनगर थाना क्षेत्र से निषेधाज्ञा हटाई

रविवार एवं प्रतिदिन शाम 6 से सुबह 5 बजे तक की अवधि के लिए लॉकडाउन

भीलवाड़ाAug 14, 2020 / 10:17 pm

Suresh Jain

Prohibition order removed from Subhash Nagar police station area in bhilwara

Prohibition order removed from Subhash Nagar police station area in bhilwara

भीलवाड़ा .

सुभाषनगर थाना क्षेत्र में लगाई गई निषेधाज्ञा को तत्काल प्रभाव से शुक्रवार से हटा लिया है। जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के तहत अजमेर चैराहा से सुखाडिया सर्किल तक, सुखाडिया सर्किल से सांगानेर गांव चैराहे पर स्थित हजरत रमजान अली शाह दरगाह तक, नेहरु रोड पर अजमेर चौराहे से सांगानेरी गेट तक एवं सांगानेरी गेट से कोटा बाईपास रोड पर चौराहे पर स्थित हजरत रमजान अली शाह दरगाह तक के चिन्हित क्षेत्र से लागू निषेधाज्ञा एवं लॉकडाउन को तत्काल प्रभाव से प्रत्याहरित कर दिया है। जबकि भीलवाडा शहर की संपूर्ण सीमा क्षेत्र में प्रत्येक रविवार एवं प्रतिदिन शाम 6 से सुबह 5 बजे तक की अवधि के लिए लॉकडाउन यथावत रहेगा। इसके तहत शहर में संचालित सार्वजनिक पार्को में जन साधारण का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा।
इसी प्रकार पुलिस लाईन, गांधीनगर, गुलनगरी, सांगानेरी कॉलोनी, उपनगर पुर, पटेलनगर के चिन्हित क्षेत्रों से निषेधाज्ञा हटा दी गई है। रायपुर के देवरिया, रायपुर, धूलखेडा, बोराणा, झडोल, राजस्व ग्राम देवरिया, खाखरमाला में, गुलाबपुरा उपखण्ड में गुलाबपुरा के वार्ड नंम्बर 4, 6 एवं 13, जालखेडा, आगूंचा के वार्ड संख्या 4, हुरडा, घटालों का खेडा, कोटडी उपखण्ड क्षेत्र में नोबल पब्लिक स्कूल, ग्राम झाडोल, कोटडी का नेहरु विहार के वार्ड संख्या 5 में, गंगापुर उपखण्ड क्षेत्र के कोशीथल, लाखोला, सहाडा एवं चावण्डिया से सख्त निषेधाज्ञा प्रत्याहरित कर दी गई है।
शहर के चिन्हित क्षेत्रों में सख्त निषेधाज्ञा लागू
भीलवाड़ा . उपखण्ड मजिस्टे्रट रिया केजरीवाल ने एक आदेश जारी कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया है। आदेश के अनुसार भीलवाडा शहर के थाना सर्किल प्रतापनगर, कोतवाली, सुभाषनगर तथा भीमगंज तथा कारोई के कोचरिया में सख्त निषेधाज्ञा लागू की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो