scriptमतदाता सूचियों का प्रकाशन, राजनीतिक दलों की बैठक कल | Publication of voter lists, meeting of political parties tomorrow | Patrika News

मतदाता सूचियों का प्रकाशन, राजनीतिक दलों की बैठक कल

locationभीलवाड़ाPublished: Dec 04, 2019 08:24:29 pm

Submitted by:

Suresh Jain

पंचायतीराज चुनाव

Publication of voter lists, meeting of political parties tomorrow in bhilwara

Publication of voter lists, meeting of political parties tomorrow in bhilwara

भीलवाड़ा।
Panchayat raj election पंचायतीराज चुनाव को लेकर बुधवार को मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मतदान केंद्रों पर 7 दिसंबर को पठन किया जाएगा। 13 दिसंबर तक दावे व आपत्तियां की जा सकेगी। 7 व 8 दिसंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। 13 दिसंबर तक प्राप्त दावे एवं आक्षेपों का निस्तारण 20 दिसंबर तक किया जाएगा। 29 दिसंबर तक पूरक सूचियों की तैयारी तथा 3 जनवरी को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की बैठक शुक्रवार सुबह ११.३० बजे जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट की अध्यक्षता में होगी।
Panchayat raj election पंचायतों के पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन व नवसृजन की संशोधित अधिसूचना जारी की गई है। इससे प्रभावित पंचायत समिति आसीन्द, बदनोर व हुरड़ा की सभी पंचायत तथा माण्डल की 6 पंचायत माण्डल, धुंवाला (मा) नीमकाखेडा, लिरडिय़ा, संतोकपुरा, बावडी तथा सुवाणा की पंचायत स्वरुपगंज एवं गुवारडी पंचायत की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन फिलहाल नहीं किया है। इनकी सूचियां बाद में जारी होगी।
सीमाओं का अंतिम प्रकाशन
मांडल की नवगठित पंचायत सीमाओं का अंतिम प्रकाशन किया है। अब मांडल पंचायत समिति की पंचायत मांडल में माण्डल, धुंवाला पंचायत में धुंवाला, बाणीयास, लांगरों का खेड़ा एवं रावों का खेडा, नीम का खेडा पंचायत में नीम काखेड़ा, नानकपुरा, बलाई खेड़ा, कोली खेड़ा एवं भांड की बावड़ी शामिल होंगे।
इसी तरह लिरडिय़ा पंचायत में लिरडिय़ा, गंभीरपुरा, गांगाकाखेडा, मलगाणी, मेलियास, दांता (कलां) एवं घोड़ासी खेड़ा। संतोकपुरा पंचायत में संतोकपुरा, स्टेशन नगर, लालखांजी का खेडा, मालीखेड़ा (चमनपुरा) कीरखेड़ा एवं गुढ़ा। बावड़ी पंचायत में बावड़ी, अखेपुरा, थाबोला, उम्मेदपुरा, थोब का खेड़ा, दांता (लुहारिया) एवं भालड़ी खेड़ा शामिल होंगे।
इसी प्रकार मांडल, हुरड़ा, आसीन्द तथा बदनोर पंचायत समितियों की पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों के प्रस्ताव सार्वजनिक किए। इन पर ८ दिसंबर तक आपत्तियां ली जाएगी। मांडल पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6, 7 एवं 16 से 19, हुरडा पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 से 19, आसीन्द पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 से 23 तथा बदनोर पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 से 15 के पुनर्गठन का प्रारुप प्रकाशन किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो