scriptगुर्जर ने मांडल से नामांकन पत्र दाखिल किया | rajastan election Filed nomination in bhilwara | Patrika News

गुर्जर ने मांडल से नामांकन पत्र दाखिल किया

locationभीलवाड़ाPublished: Nov 13, 2018 01:27:51 am

Submitted by:

tej narayan

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

rajastan election Filed nomination in bhilwara

rajastan election Filed nomination in bhilwara

मांडल।

मांडल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर ने सोमवार दोपहर नामांकन पत्र दाखिल किया। गुर्जर ने मांडल रिटर्निंग अधिकारी नरेन्द्र मीणा के समक्ष नामांकन पत्र का एक सेट पेश किया। गुर्जर के नामांकन पत्र पर भाजपा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर लौहार ने प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर किए।

इस मौेके पर सांसद सुभाष बहेडिय़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, भीलवाड़ा विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, सुवाणा प्रधान सरोजदेवी गुर्जर, जिला परिषद सदस्य मुरलीधर जोशी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष हमीद मोहम्मद शेख, रमेश लढ़ा, बाबूलाल आचार्य, माण्डल, बागोर, करेड़ा भाजपा मण्डल अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
गुर्जर ने नामांकन पत्र पेश करने के बाद मीडिया से कहा कि विकास के साथ ही अधूरे रहे कार्यों को प्राथमिकता देंगे। करेड़ा को पचायत समिति का दर्जा दिलाने का प्रयास करेंगे। कार्यकर्ताओं से अपील करेंगे कि वे जीत के लिए जुट जाएं और पार्टी हित में मनमुटाव नहीं रखें।
अवस्थी 16 को भरेंगे नामांकन

भीलवाड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विट्ठलशंकर अवस्थी 16 नवंबर दोपहर 12.15 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। वे सुबह 11 बजे दूधाधारी मंदिर में दर्शन कर रैली के साथ 12.15 बजे कलक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करेंगे। उधर, भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव संचालन समिति की घोषणा कर दी है।
पहले दिन एक मात्र नामांकन पत्र

भीलवाड़ा जिले में सातों विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। मांडल विधानसभा को छोड़ कहीं कोई नामांकन पत्र पेश नहीं हुआ। जिला मुख्यालय पर नामांकन प्रक्रिया के मद्देनजर सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं। यहां कलक्ट्रेट के मुख्य मार्ग पर एकतरफा यातायात व्यवस्था रही। पहले दिन एक भी नामांकन पत्र र्रिटनिंग अधिकारी टीना डाबी के समक्ष पेश नहीं हुआ। दो अभ्यर्थी नामांकन पत्र ले गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो