नाम वापसी के बाद मुकाबले तय, भीलवाड़ा में बागी हटे तो आसींद व शाहपुरा में डटे
भीलवाड़ाPublished: Nov 09, 2023 11:23:46 pm
नामांकन वापसी के बाद 61 प्रत्याशी मैदान में, अंतिम दिन 18 जनों ने उठाए नामांकन पर्चे


नाम वापसी के बाद मुकाबले तय, भीलवाड़ा में बागी हटे तो आसींद व शाहपुरा में डटे
विधानसभा चुनाव में भीलवाड़ा जिले की सात सीटों पर नामांकन वापसी के बाद चुनावी तस्वीर साफ हो गई है। नाम वापसी में भीलवाड़ा शहर में बागियों को मना लिया गया तो आसींद व शाहपुरा में बागी डटे रहने से समीकरण उलझे हुए हैं। जिले की चार सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला तो तीन पर भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर हो सकती है। नामांकन वापसी के अंतिम दिन सातों सीटों से 18 जनों ने नामांकन वापस लिए। अब सातों सीटों पर 61 प्रत्याशी मैदान में डटे हैं।