scriptराजस्थान के इस गांव के ग्रामीणों ने उठाया इतना बड़ा कदम की हर कोई रह गया स्तब्ध | Rajasthan election Sworn to not vote in bhilwara | Patrika News

राजस्थान के इस गांव के ग्रामीणों ने उठाया इतना बड़ा कदम की हर कोई रह गया स्तब्ध

locationभीलवाड़ाPublished: Nov 27, 2018 03:55:15 pm

Submitted by:

tej narayan

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

Rajasthan election Sworn to not vote in bhilwara

Rajasthan election Sworn to not vote in bhilwara

बागोर।
एक तरफ जहां चुनावी बिसात बिछ चुकी है। सरकार मतदान करने के लिए अभियान चला रही है वहीं दूसरी तरफ जिले के रायपुर सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सुवाणा ब्लॉक की कारोही कलां ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर 13 स्थित कारोही खुर्द गांव के ग्रामीणों ने मतदान नहीं करने शपथ ली। जिसका मूल कारण आजादी के बाद से ही गांव का विकास नहीं होना है।

भीलवाड़ा राजसमन्द राष्ट्रीय राजमार्ग पर से एक किलोमीटर दूर कारोही खुर्द गांव के चौराहे से लेकर अंदर गांव तक पूरे एक किलोमीटर के बीच व गांव में जगह जगह ‘विकास नहीं तो वोट नहींÓ स्लोगन लिखी तख्तियां व पोस्टर लगे हुए है। जिन्हें देखकर हर कोई स्तब्ध है। गांव के युवा महेंद्र सिंह चूंडावत, छोटू सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, शेर सिंह, लाल सिंह, केशु भील, मदन भील, नारायण दरोगा, दुर्गालाल दरोगा, बालू दरोगा, भैरू बागरिया, जानी देवी, सोहनी देवी, इंद्री बाई, भंवरी देवी सहित कई ग्रामीणों ने सोमवार को गांव बाहर स्थित हनुमान मंदिर पर लामबंद होकर ‘विकास नहीं तो वोट नहीं जैसे नारेÓ लगाकर मतदान नहीं करने की शपथ ली।

मूलभूत सुविधाओं को भी तरसे ग्रामीण
उपतहसील कारोही का राजस्व गांव कारोही खुर्द सौ सालों से भी पुराना बसा हुआ गांव है।
लेकिन ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं।गांव में सड़क नहीं पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है।
भीलवाड़ा राजसमन्द राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर बसे कारोई खुर्द में आती है।
पैदल एक किलोमीटर तक पैदल जाना पड़ता है।
प्रमुख समस्याएं

-पेयजल की पुख्ता व्यवस्था नहीं
-सड़क का अभाव
-श्मशान घाट पर हैंडपम्प नहीं
-गांव में महिलाओ के लिए स्नानागार का अभाव
-बसों का अभाव


बोले ग्रामीण
हमारे माता-पिता यहां पैदा होकर मर गए लेकिन आज तक गांव की सड़क के साथ कोई भी विकास कार्य नही हुआ।
सोहनी देवी


मूलभत सुविधाओं से गांव आज भी मोहताज है। गांव में सड़क नहीं है।

सीताराम भील

चयनित परिवारों को आज भी बिजली मुहैया नहीं हो पायी। लोग पानी बिजली के लिए तरस रहे हैं। लोग काफी परेशानी है। कोई सुनता नहीं है।
इन्द्रा देवी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो