
Rajasthan News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक सिरफिरा पुरानी चौकी में घुसकर रील बना रहा है। चौकी की हवालात में युवक धारदार हथियार लहराता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
शाहपुरा जिले के शक्करगढ़ थाने की अमरगढ़ चौकी को एक साल पहले खाली कर निकट हाईवे पर नए भवन में स्थापित कर दिया गया। पुरानी चौकी में अब जब्त माल रखा है और यह पुलिसकर्मियों के क्वार्टर के काम आ रही है। इस पुरानी चौकी में युवक घुसा और जालीनुमा हवालात को खोलकर अंदर चला गया। उसने जेब से धारदार चाकू निकाल कर लहराते हुए रील बनाई। वीडियो में अमरगढ़ चौकी का बोर्ड नजर आ रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा- जहां जाने का लोगों के दिलों में खौफ है, वहां जाने का हमारा शौक है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पत्रिका वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
गौरतलब है कि बाड़मेर-धोरीमन्ना हाईवे पर पुलिस पेट्रोलिंग जीप में बैठ एक युवक ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। पुलिस जीप का वीडियो वायरल होने के बाद बाड़मेर एसपी नरेंद्रसिंह मीना ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चालक, हैड कांस्टेबल व कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया।
Published on:
20 Nov 2024 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
