बहेडिय़ा ने मुख्यमंत्री से कहा कि भीलवाड़ा में मेगा टेक्सटाईल पार्क की स्थापना के लिए भारत सरकार को राज्य सरकार संशोधित अतिरिक्त प्रस्ताव भिजवाए। गौरतलब है कि मेगा टेक्सटाईल पार्क की स्थापना के लिए राज्य सरकार ने जोधपुर का प्रस्ताव केन्द्र को भेजा है।
भीलवाड़ा के हक पर जागरूकता अभियान
टेक्सटाइल पार्क पर भीलवाड़ा के हक को लेकर जागरूकता अभियान एडवोकेट आजाद शर्मा की अगुवाई में चलाया जा रहा है। इसके तहत पोस्टकार्ड व हस्ताक्षर अभियान के जरिए राज्य सरकार व केन्द्र तक जिले की पुकार पहुंचाई जा रही है। इसी के तहत बड़ी संख्या में लोग अभियान से जुड़ कर पार्क जोधपुर की बजाए भीलवाड़ा को ही दिए जाने की पैरवी कर रहे है। सोमवार को भी अभियान से बड़ी संख्या में लोग जुड़े। अभियान के तहत शर्मा के साथ ही उदय कुमावत, गिरिराज मेघवाल, बलवंत मालीवाल, मनीषा आसोपा, रमेश शर्मा, शांतनु त्रिपाठी, जगमोहन चौधरी, चंद्रेश बुनकर, रोशन सालवी, रजत अग्रवाल ,प्रकाश चंद गुर्जर, हर्ष तिवारी, कैलाश शर्मा व मनीष आदि ने सूचना केन्द्र चौराहा पर लोगों को जागरूक किया है।
राजस्थान पत्रिका ने सबसे पहले १९ फरवरी २०२२ को 'जोधपुर में बन सकता है मेगा टेक्सटाइल पार्क Ó शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर संकेत दे दिया था कि अब भीलवाड़ा की राह मुश्किल हो गई है। इस समाचार के प्रकाशित होने के बाद भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए जन जागरूकता का माहौन बनने लगा।