scriptरामभक्त हनुमान ने ट्रेलर में की 2100 किलोमीटर की यात्रा, प्रयागराज में किया गंगा स्नान | Rambhakt Hanuman travels 2100 km in trailer, Ganga bath in Prayagraj | Patrika News

रामभक्त हनुमान ने ट्रेलर में की 2100 किलोमीटर की यात्रा, प्रयागराज में किया गंगा स्नान

locationभीलवाड़ाPublished: Mar 01, 2020 07:24:55 pm

Submitted by:

jasraj ojha

64 टन वजनी और 28 फीट लंबी है भगवान हनुमान की प्रतिमा

रामभक्त हनुमान ने ट्रेलर में की 2100 किलोमीटर की यात्रा, प्रयागराज में किया गंगा स्नान

रामभक्त हनुमान ने ट्रेलर में की 2100 किलोमीटर की यात्रा, प्रयागराज में किया गंगा स्नान


जसराज ओझा भीलवाड़ा. आपको यह खबर पढ़कर ताज्जुब होगा लेकिन यह सच है कि भीलवाड़ा से खुद भगवान हनुमान ( hanuman )गंगा स्नान करने के लिए प्रयागराज गए। यही नहीं, भगवान हनुमान को 2100 किलोमीटर की यात्रा पूरी कराने के लिए एक ट्रेलर में बिठाकर ले जाया गया। इस अनूठी यात्रा की पूरे देश में चर्चा बनी हुई है। भीलवाड़ा के संकटमोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज के सान्निध्य में यह यात्रा पूरी हुई है। शहर के पोस्ट ऑफिस के पास स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से नौ फरवरी को यह यात्रा प्रारंभ की गई थी। करीब २१०० किलोमीटर की यात्रा हनुमान के गंगा स्नान के बाद पूरी हो चुकी है। भीलवाड़ा से २८ फीट लंबी हनुमान प्रतिमा को प्रयागराज लेटे हुए हनुमान मंदिर में ले जाया गया। वहां पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने हनुमान प्रतिमा की पूजा-अर्चना की। भक्तों ने एक हजार एक कलश में गंगा, जमुना व सरस्वती का पानी लाकर स्नान कराया गया। हनुमान प्रतिमा का फूलों से श्रृंगार हुआ। इस मौके पर शंख-घडि़याल बजे और भक्तों ने आरती की। महंत बाबूगिरी ने बताया कि हनुमान जी वापस रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतिमा को गुरला या कारोई में स्थापित किया जाएगा। संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी ने बताया कि नौ फरवरी को भीलवाड़ा से हनुमानजी को ट्रेलर में बिठाकर रवाना किया। जगह-जगह भक्तों ने पूजा-अर्चना की। 64 टन वजनी और 28 फीट लंबी हनुमान प्रतिमा को प्राण-प्रतिष्ठा से पहले प्रयागराज ले जाया गया है। अब इसे भीलवाड़ा के गुरला या कारोई में स्थापित किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो