scriptRefreshments came out in Bhilwara city on Moharram | मोहर्रम पर भीलवाड़ा शहर में निकले ताजिए | Patrika News

मोहर्रम पर भीलवाड़ा शहर में निकले ताजिए

locationभीलवाड़ाPublished: Jul 29, 2023 10:29:49 am

Submitted by:

Suresh Jain

भीलवाड़ा. हजरत इमाम हुसैन की याद में शुक्रवार रात ईशा की नमाज के बाद मोहर्रम का जुलूस अपने मुकाम से रवाना हुआ।

मोहर्रम पर भीलवाड़ा शहर में निकले ताजिए
मोहर्रम पर भीलवाड़ा शहर में निकले ताजिए

भीलवाड़ा. हजरत इमाम हुसैन की याद में शुक्रवार रात ईशा की नमाज के बाद मोहर्रम का जुलूस अपने मुकाम से रवाना हुआ। स्टेशन गांधीनगर, आरके कॉलोनी, चपरासी कॉलोनी, रामनगर, पुलिस लाइन, नीलगरों की मस्जिद, धानमंडी, भवानीनगर, दादाबाड़ी भवानीनगर, शास्त्रीनगर, हुसैन कॉलोनी, कांवाखेड़ा, कच्ची बस्ती, भोपालपुरा एवं जूनावास से जुलूस निकाले गए। इनमें युवाओं ने अखाड़ा प्रदर्शन किया। जुलूस रात 11 बजे नीलगरों की मस्जिद पहुंचा। कदीनी मोहर्रम के साथ रात 11:15 बजे जुलूस बढ़ा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.