भीलवाड़ाPublished: Jul 29, 2023 10:29:49 am
Suresh Jain
भीलवाड़ा. हजरत इमाम हुसैन की याद में शुक्रवार रात ईशा की नमाज के बाद मोहर्रम का जुलूस अपने मुकाम से रवाना हुआ।
भीलवाड़ा. हजरत इमाम हुसैन की याद में शुक्रवार रात ईशा की नमाज के बाद मोहर्रम का जुलूस अपने मुकाम से रवाना हुआ। स्टेशन गांधीनगर, आरके कॉलोनी, चपरासी कॉलोनी, रामनगर, पुलिस लाइन, नीलगरों की मस्जिद, धानमंडी, भवानीनगर, दादाबाड़ी भवानीनगर, शास्त्रीनगर, हुसैन कॉलोनी, कांवाखेड़ा, कच्ची बस्ती, भोपालपुरा एवं जूनावास से जुलूस निकाले गए। इनमें युवाओं ने अखाड़ा प्रदर्शन किया। जुलूस रात 11 बजे नीलगरों की मस्जिद पहुंचा। कदीनी मोहर्रम के साथ रात 11:15 बजे जुलूस बढ़ा।