भीलवाड़ाPublished: Feb 23, 2023 11:15:28 am
Suresh Jain
भीलवाड़ा. शहर के आरसी व्यास कॉलोनी स्थित 7 जी 37 के भूखण्ड का फ्री होल्ड पट्टा जारी होने व रजिस्ट्री मामला उजागर होने से नगर विकास न्यास में दूसरे दिन बुधवार को भी हड़कम्प मचा रहा।
भीलवाड़ा. शहर के आरसी व्यास कॉलोनी स्थित 7 जी 37 के भूखण्ड का फ्री होल्ड पट्टा जारी होने व रजिस्ट्री मामला उजागर होने से नगर विकास न्यास में दूसरे दिन बुधवार को भी हड़कम्प मचा रहा। सुभाषनगर पुलिस इस मामले से जुड़े सलावटिया के शंभुलाल बैरागी को तलाश रही है।