scriptRegistry removed from fake document, plot sold | फर्जी दस्तावेज से रजिस्ट्री कराते ही भूखण्ड बेचने को निकाला | Patrika News

फर्जी दस्तावेज से रजिस्ट्री कराते ही भूखण्ड बेचने को निकाला

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 23, 2023 11:15:28 am

Submitted by:

Suresh Jain

भीलवाड़ा. शहर के आरसी व्यास कॉलोनी स्थित 7 जी 37 के भूखण्ड का फ्री होल्ड पट्टा जारी होने व रजिस्ट्री मामला उजागर होने से नगर विकास न्यास में दूसरे दिन बुधवार को भी हड़कम्प मचा रहा।

फर्जी दस्तावेज से रजिस्ट्री कराते ही भूखण्ड बेचने को निकाला
फर्जी दस्तावेज से रजिस्ट्री कराते ही भूखण्ड बेचने को निकाला

भीलवाड़ा. शहर के आरसी व्यास कॉलोनी स्थित 7 जी 37 के भूखण्ड का फ्री होल्ड पट्टा जारी होने व रजिस्ट्री मामला उजागर होने से नगर विकास न्यास में दूसरे दिन बुधवार को भी हड़कम्प मचा रहा। सुभाषनगर पुलिस इस मामले से जुड़े सलावटिया के शंभुलाल बैरागी को तलाश रही है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.