scriptत्याग और ममता की थी प्रतिमृर्ति | Renunciation and Mamta's statue | Patrika News

त्याग और ममता की थी प्रतिमृर्ति

locationभीलवाड़ाPublished: Nov 15, 2019 12:39:31 pm

राजस्थान पत्रिका के संस्थापक श्रद्धेय कर्पूरचंद कुलिश की धर्मपत्नी एवं प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी की माताश्री कंचन देवी के निधन पर गुरुवार को भीलवाड़ा प्रेस क्लब ने श्रद्धाजंलि अर्पित की। यहां प्रेस क्लब सभागार में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में पत्रकारों ने कंचनदेवी की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा और उनके चित्र पर सुमन अर्पित किए।

Renunciation and Mamta's statue

Renunciation and Mamta’s statue

त्याग और ममता की थी प्रतिमृर्ति

भीलवाड़ा। राजस्थान पत्रिका के संस्थापक श्रद्धेय कर्पूरचंद कुलिश की धर्मपत्नी एवं प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी की माताश्री कंचन देवी के निधन पर गुरुवार को भीलवाड़ा प्रेस क्लब ने श्रद्धाजंलि अर्पित की। यहां प्रेस क्लब सभागार में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में पत्रकारों ने कंचनदेवी की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा और उनके चित्र पर सुमन अर्पित किए। इस दौरान राजस्थान पत्रिका के संपादकीय प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने कहाकि स्वर्गीय कंचन देवी त्याग, परोपकार और ममता की प्रतिमृर्ति थी, उनका सम्पूर्ण जीवन परोपकार, समाज सेवा और धर्म को समर्पित रहा। पाककला पर आधारित उनकी पुस्तिका ‘दादी की रसोईÓ लोकप्रिय रही। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट ने भी विचार रखे। सहायक निदेशक गौरीकांत शर्मा, पूर्व सभापति मधु जाजू, प्रेस क्लब महासचिव राजेश मेठानी, नरेन्द्र वर्मा, सुरेश जैन, जसराज ओझा, अरविन्द हिरण, नरेन्द्र जाट, नवीन जोशी, दिलीप सोनी, राहुल कौशिक, ललित ओझा, सुनील पाटनी, अरुण मुछाल, प्रहलाद तेली, पवनेश व्यास व बाबूलाल टेलर आदि पत्रकार मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो