scriptस्कूल यूनिफार्म नहीं बदलने की गुहार | Requesting not to change school uniform in bhilwara | Patrika News

स्कूल यूनिफार्म नहीं बदलने की गुहार

locationभीलवाड़ाPublished: Sep 21, 2020 10:14:28 pm

Submitted by:

Suresh Jain

टेक्सटाइल फेडरेशन ने सीएम को लिखा पत्र

Requesting not to change school uniform in bhilwara

Requesting not to change school uniform in bhilwara

भीलवाड़ा .
भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को स्कूलों की यूनिफार्म नहीं बदलने के गुहार लगाते पत्र लिखा। फेडरेशन अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने पत्र में कहा कि शिक्षा विभाग के स्कूल यूनिफार्म बदलने की प्रक्रिया से भीलवाड़ा के कपड़े उद्यमी आशंकित हैं। राज्य में 3 वर्ष पहले यूनिफॉर्म बदली थी। अभी यूनिफार्म का करोड़ों मीटर कपड़े का स्टॉक तैयार है। यूनिफार्म बदलने पर यह डेड स्टॉक हो जाएगा। इससे वस्त्र व्यवसायी कोरोना काल में और संकट में आ जाएंगे। पत्र में यह भी लिखा कि राज्य में लगभग ७0-80 लाख विद्यार्थी हैं, यूनिफार्म बदलने से इनके अभिभावकों पर 500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। नई यूनिफार्म के लिए करीब 3 करोड़ मीटर कपड़ा बनाना होगा, जिसे बाजार में लाने में 90 से 100 दिन लगेंगे। जो इस 2020-21 शिक्षा सत्र में संभव नहीं है। ऐसे में यूनिफॉर्म बदलने की घोषणा वापस लें। उधर कुछ उद्यमियों ने कहा कि कोरोना के कारण उद्योग नहीं चल पा रहे हैं। स्कूल यूनिफॉम बदलने से उद्योगों को नया काम मिलेगा। स्कूल यूनिफॉर्म के खरीदने के लिए अभिभावक बाजार में आएंगे। रुपए का रोटेशन बनेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो