भीलवाड़ा

कोरोना के खिलाफ लड़े डॉक्टरों का सम्मान

शहर में विभिन्न आयोजन

भीलवाड़ाJul 02, 2020 / 11:24 am

Suresh Jain

Respect for doctors who fought against Corona in bhilwara

भीलवाड़ा।
डॉक्टर्स डे पर बुधवार को शहर में विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रम रखे। विभिन्न संगठनों ने डॉक्टरों को सम्मानित किया। खासकर कोरोना ड्यटी करने वाले डॉक्टरों का सम्मान किया गया।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। कोरोना काल में सभी डॉक्टर ने अपने चिकित्सा संस्थानों व घरों पर पौधारोपण किया। डॉक्टरों के साथ, प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी एवं मेडिकल प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान किया गया। इसमें जिला कलक्टर राजेंद्र भट्ट, पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राकेश वर्मा, एडीएम सिटी एनके राजोरा, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजन नन्दा, एमजीएच के अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़, सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान, डिप्टी सीएमएचओ घनश्याम चावला, आरसीएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, डॉक्टर एनके शर्मा का सम्मान किया। आइएमए अध्यक्ष डॉक्टर दुष्यंत शर्मा, उपाध्यक्ष डॉक्टर नरेश पोरवाल, डॉक्टर राधेश्याम धाकड़, सचिव डॉ महेश गर्ग, डॉ कुलदीप नाथावत, डॉ गौरव मिश्रा उपस्थित थे।
नन्ही स्केटर दिया अग्रवाल व कोच अंशुल विजयवर्गीय ने मास्क व टीशर्ट पहन कर चिकित्सकों के लिए संदेश छोड़े। जरूरतमंद लोगों को मास्क व सैनिटाइजर बांटे। इन्होंने पीएमओ डॉ. गौड़ व टीम को पीपीई किट दिए।
सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन व रामस्नेही चिकित्सालय सदस्यों के तत्वावधान में रामस्नेही ब्लड बैंक में शिविर लगाया गया। इसमें 101 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। फांउडेशन सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश भदादा एवं फाउंडेशन कोषाध्यक्ष हेमन्त गर्ग ने गालवन घाटी में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
इनरव्हील क्लब की ओर से डॉक्टर विनीत जैन का स्वागत क्लब अध्यक्ष मंजू नागौरी ने किया। चार्टर रीना गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष उषा ठाकुर एवं सचिव मनोरमा गोयल उपस्थित थे।
डॉक्टरों का सम्मान
लायन्स क्लब सचिव अतुल पारीक ने बताया कि लायन्स आई हॉस्पिटल में डॉ. राजन नन्दा, डॉ. मुस्ताक खान, डॉ. अरूण गौड़, डॉ. घनश्याम चावला, डॉ. नीरज जैन, डॉ. आलोक मित्तल को सम्मानित किया। अध्यक्ष भवानीशंकर दूदानी, सुधीर राठी, जेके बागड़ोदिया, पवन पंवार, ललित सांखला, प्रवीण गर्ग आदि उपस्थित थे।
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी के ऋषि भटनागर ने बताया कि केसरबाई सोनी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. मनीष चौधरी, डॉ. सुरेंद्र विश्नोई, डॉ.स्वाति दाधीच, डॉ. धर्मेंद्र कांवरिया, डॉ. मनीष गोयल, डॉ. पंकज इनामी, डॉ. मंजू खन्ना तथा डॉ. प्रशांत आगल को सम्मानित किया गया। सुरेंद्र जैन, राकेश मानसिंहका, विजय डॉड, श्याम बिड़ला, रामस्वरूप राठी, रामकुमार जागेटिया, प्रकाश जोशी उपस्थित थे।
लायंस क्लब मंगरोप शताब्दी ने हॉस्पिटल स्टॉफ को सैनिटाइजर व मास्क बांटे। विनोद जैन व रेखा लड्ढा उपस्थित थे। अध्यक्ष प्रियंका पाटोदिया ने बताया कि डॉ. आशा जैन तथा सीए ललित काबरा को रीजन चेयरपर्सन व जोन चेयरपर्सन ने सम्मानित किया। रेखा शर्मा, कविता शर्मा, रेणू समदानी, रंजना जागेटिया, अमिता मूंदड़ा, गायत्री डाड आदि उपस्थित थे।
महावीर इंटरनेशनल मीरा ने मेडिकल कॉलेज में सम्मान कार्यक्रम रखा। अध्यक्ष अर्चना सोनी ने बताया कि पूर्व सभापति मंजू पोखरना, रीजनल सचिव प्रमिला नैनावटी व जॉन चेयरपर्सन करूणा चौधरी ने डॉ. मदनलाल आसेरी, डॉ. शंकर लाल पंवार, डॉ. वर्षा सिंह, डॉ. पूजा, डॉ. चित्रा, डॉ. सोनम, डॉ. मनीष पोखरा का सम्मान किया। अलका गर्ग ने कोरोना योद्धाआें का गीत से स्वागत किया। आशा अग्रवाल, अलका गर्ग, सोनाक्षी शर्मा आदि उपस्थित थी।

Home / Bhilwara / कोरोना के खिलाफ लड़े डॉक्टरों का सम्मान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.