scriptबेटियों को लेकर अच्छा काम करने पर सम्मान | Respect for doing good work for daughters in bhilwara | Patrika News

बेटियों को लेकर अच्छा काम करने पर सम्मान

locationभीलवाड़ाPublished: Jan 18, 2020 08:01:05 pm

Submitted by:

Suresh Jain

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सप्ताह कल से

Respect for doing good work for daughters in bhilwara

Respect for doing good work for daughters in bhilwara

भीलवाड़ा।
Save daughter – teach daughter बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सप्ताह सोमवार से शुरू होगा। गणतंत्र दिवस तक चलेगा। महिला अधिकारिता विभाग के अनुसार 20 जनवरी को जिला एवं ब्लाक टास्क फोर्स की बैठक, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ ग्रहण होगा। 21 को प्रभात फेरी एवं रैलियां, डोर-टू-डोर सम्पर्क अभियान चलाया जाएगा। 22 को सरकारी एवं निजी विद्यालयों में चित्रकला, नारा लेखन एवं पोस्टर प्रतियोगिता होगी। Save daughter – teach daughter 23 जनवरी को सामुदायिक बैठक, धर्म गुरु एवं समुदाय प्रमुखों के संवेदीकरण के लिए कार्यशाला होगी। 24 को कठपुतली एवं नुक्कड़ नाटक, जिला से ग्राम स्तर पर बेटी जन्मोत्सव तथा पौधरोपण होगा। 25 जनवरी को शिशु लिंगानुपात व बाल संरक्षण विषय पर विशेष ग्राम सभा एवं महिला सभा होगी। 26 जनवरी को जिला स्तरीय सम्मान समारोह में बीबीबीपी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं का सम्मान किया जाएगा।
…………….
मुक्तिधामों में विकास की मांग
भीलवाड़ा . पंचमुखी मुक्तिधाम विकास समिति सचिव बाबूलाल जाजू ने जिला कलक्टर व न्यास अध्यक्ष राजेन्द्र भट्ट व नगर परिषद सभापति मंजू चाचणी को पत्र लिखा है। जाजू ने सुभाष नगर स्थित टंकी के बालाजी, आजाद नगर व जवाहर नगर के मुक्तिधामों के विकास की मांग की। लिखा कि गांधीनगर व पंचमुखी मुक्तिधाम में रंग व टाइल्स लगाने व शास्त्रीनगर में पुराने हाल एवं चौकीदार घर की मरम्मत आदि काम पर 1 करोड़ रुपए स्वीकृत करने की मांग की। टंकी के बालाजी मुक्तिधाम में शेड के चद्दर बदलवाने, जवाहरनगर व आजादनगर में बरामदा टाइलिंग कराने की मांग की।

ट्रेंडिंग वीडियो