scriptफुटकर व्यापारी कराए कोरोना जांच | Retail traders conducted corona investigation in bhilwara | Patrika News

फुटकर व्यापारी कराए कोरोना जांच

locationभीलवाड़ाPublished: Jul 13, 2020 09:50:58 pm

Submitted by:

Suresh Jain

जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने फुटकर व्यापारियों जैसे किराणा, सब्जी के ठेले, मण्डी की दुकानें, मेडिकल स्टोर, पान, दूध विक्रेता स्वैच्छिक रुप से अपनी कोरोना जांच कराए। इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर आवागमन करने वाले व्यक्तियों को भी अपनी जांच करानी चाहिए।

Retail traders conducted corona investigation in bhilwara

Retail traders conducted corona investigation in bhilwara

भीलवाड़ा .

जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने फुटकर व्यापारियों जैसे किराणा, सब्जी के ठेले, मण्डी की दुकानें, मेडिकल स्टोर, पान, दूध विक्रेता स्वैच्छिक रुप से अपनी कोरोना जांच कराए। इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर आवागमन करने वाले व्यक्तियों को भी अपनी जांच करानी चाहिए।
कलक्टर ने कहा कि फुटकर व्यापारी दिनभर में कई लोगों के संपर्क में आते हैं। इस कारण उन्हें अपनी जांच अवश्य करानी चाहिए। इससे वे अपने परिवार एवं सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों को संक्रमण के खतरे से बचा सकते हैं। इसी प्रकार जो लोग अन्य राज्यों से या किसी कन्टेनमेंट जोन से आए हैं उन्हें अनिवार्य रुप से अपना टेस्ट कराना चाहिए। आगे आए स्वयं बतावें, जांच कराए के नारे की पालना करते हुए स्वैच्छिक जांच की आवश्यकता पर जो दिया। इसके अलावा बीमार व्यक्तियों, वृद्ध व्यक्तियों एवं अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को भी कोरोना जांच की सलाह दी। जिले में चिकित्सा विभाग के सभी ब्लॉक में सेम्पल कलेक्शन की सुविधा उपलब्ध होने से कलक्टर ने कहा कि अब जिला मुख्यालय पर आने की आवश्यकता नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो