भीलवाड़ा

रिटायर्ड रीडर का डेढ़ लाख से भरा बैग पार,  सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपित किशोर

मकान की छत निर्माण के लिए बैंक से निकाली थी राशि

भीलवाड़ाDec 29, 2018 / 02:06 am

tej narayan

Retired Reader full of half a lake bags Cross in bhilwara

हनुमाननगर।
कुचलवाड़ा के रिटायर्ड रीडर के बैग से शुक्रवार को देवली में डेढ़ लाख की नकदी पार हो गई। घटना के वक्त बैग स्कूटी के हैंडल पर टंगा हुआ था। सीसीटीवी कैमरे में एक किशोर बैग ले जाता नजर आ रहा है। पीडि़त ने देवली पुलिस थाने में मामले की रिपोर्ट दी।
 

वारदात होटल दुर्गा निवास के नीचे इलेक्ट्रिक दुकान के बाहर हुई। नारायण सिंह देवली न्यायालय में रीडर रहा चुका है। शुक्रवार को वह एसबीआइ से डेढ़ लाख रुपए निकालकर लाया था। उसने मकान की छत के निर्माण के लिए राशि निकाली थी। वह बिजली के उपकरणों की दुकान पर पाइप की रेट जानने आया। दुकान के सामने स्कूटी खड़ी कर बैग उसी पर लटका छोड़ दिया था। पीछे से एक किशोर बैग ले गया।
 

आसपास के लोगों ने किशोर को ढूंढऩे का प्रयास किया, लेकिन वह नजर नहीं आया। समीप स्थित बाइक शोरूम के सीसीटीवी कैमरे में एक किशोर बैग ले भागता नजर आया। पीडि़त ने देवली थाने में रिपोर्ट दी। थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कुंचलवाड़ा निवासी सेवानिवृत्त सहायक वनपाल के खाते से भी ऑनलाइन ठगी हो चुकी है।

Home / Bhilwara / रिटायर्ड रीडर का डेढ़ लाख से भरा बैग पार,  सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपित किशोर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.