scriptकंटेनमेंट जोन का जायजा लिया | Reviewed the Containment Zone in bhilwara | Patrika News

कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया

locationभीलवाड़ाPublished: Aug 13, 2020 10:41:07 pm

Submitted by:

Suresh Jain

योजना बनाकर सामग्री पहुंचाने के निर्देश

Reviewed the Containment Zone in bhilwara

Reviewed the Containment Zone in bhilwara

भीलवाड़ा।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते गुरुवार शाम सांगानेर के कलकी मोहल्ला पहुंचे और कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। इस मोहल्ले से गुरुवार को 23 संक्रमित सामने आए। कलक्टर ने संक्रमितों व परिजनों से चर्चा की और गाइडलाइन की पालन करने को कहा। चिकित्सा विभाग ने मोहल्ले से सैम्पल लिए। संक्रमितों की संपर्क हिस्ट्री के आधार पर सैम्पलिंग तथा स्क्रीनिंग के निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों को कंटेनमेंट जोन में शून्य आवागमन सुनिश्चित करने को कहा। उपखण्ड अधिकारी रिया केजरीवाल को निर्देश दिए कि मोहल्ले में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित करने की योजना बनाकर सामग्री उपलब्ध करवाई जाए। सांगानेर के ही बड़े मंदिर के पास भी चार संक्रमित निकले हैं।
……….
नवनियुक्त नर्सेज ने ली राजस्थान नर्सेज यूनियन की सदस्यता
भीलवाड़ा . राजस्थान नर्सेज यूनियन जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट के नेतृत्व में 2018 नियमित भर्ती में पद स्थापित हुए सभी नर्सेज ने राजस्थान नर्सेज यूनियन के सदस्यों के रूप में शपथ ली। कार्यकारी जिलाध्यक्ष हितेश लक्षकार ने बताया कि कई वर्षों से संविदा पर कार्यरत नर्सेज को 2018 की नियमित भर्ती में पद स्थापन मिलने पर सभी का स्वागत किया। उपाध्यक्ष बिज्जू मैथ्यू ने बताया कि नवनियुक्त नर्सेज में हनुमान सामरिया, प्रकाश चंद रजक, मनोज जैन, मोना नेगी, सुमन जैन, सीमा मेघवाल, सुनीता कसौटीया, मतिया योगी, प्रेमलता ने एक साथ आरएनयू की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जमनालाल भट्ट एवं देवी शंकर मीणा ने सभी पुरुष नर्स एवं महिला संरक्षक लीला मेहरानिया एवं उपाध्यक्ष चम्पा दाधीच ने महिला नर्सेज को माला पहनाकर स्वागत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो