बारिश की कामना के लिए निकाली घास बावजी की सवारी
किसान इंद्रदेव को रिझाने के लिए कर रहे हैं तरह—तरह के टोटके
Published: 21 Aug 2017, 12:19 PM IST
मांडलगढ़।
मौसम की बैरूखी से परेशान किसान इंद्रदेव को रिझाने के लिए तरह—तरह के जतन कर रहे हैं। कोई घास बावजी की सवारी निकाल रहा है तो कोई गांव बाहर का आयोजन कर इंद्र देव को प्रसन्न करने में लगा है। कस्बे में नगर के चारभुजा मंदिर से पुलिस थाने तक घास बावजी की सवारी निकाली गई। इसके घास बावजी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में अच्छी बारिश के साथ खुशहाली की कामना की गई।
READ: डाकू, चोर-पुलिस आदि कई तरह के खेल, गवरी ने मन मोहा
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में इस बार पर्याप्त बारिश नहीं होने से किसान चिंतित है। उन्हें खेतों में खड़ी फसलों की चिंता सता रही है। क्षेत्र में अच्छी बारिश के लिए इंद्र देव को रिझाने के लिए तरह—तरह के टोटके कर कर है। नगर में अच्छी बारिश की कामना को लेकर चारभुजा मंदिर से घास बावजी की पूजा अर्चना कर सवारी निकाली गई। नगर के विभिन्न मोहल्लों से गुजरी घास बावजी की सवारी पुलिस थाने पर जाकर समाप्त हुई।
READ: पार्षद की पत्नी फंदे पर झूली, पीहर पक्ष का हंगामा, शव उठाने से किया इनकार
जहां आरती कर प्रसाद वितरित किया गया तथा क्षेत्र में अच्छी बारिश व खुशहाली की कामना की गई। इस मौके पर सुरेशकुमार सेन, नरेंद्र हाड़ा, शंभू गुर्जर, कमलेश दरोगा, लोकेश, अभिषेक पाराशर सहित किसानों ने भाग लिया।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज