भीलवाड़ा

भीलवाड़ा मंडी: सोना दमका तो चांदी भी चमकी

शुक्रवार को चांदी व सोने के दामों में तेजी आई है

भीलवाड़ाMay 05, 2023 / 07:46 pm

tej narayan

Rise prices of gold and silver in bhilwara

भीलवाड़ा मंडी भाव
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा कृषि मंडी में शुक्रवार को भावाें में मामूली तेजी रही। गेहूं 2050-2600, मक्का 1800-2000, चना 4500-4700, जौ 1800-2000, सरसों 4400-4700

सर्राफा- शुक्रवार को सभी धातुओं में तेजी का रुख बरकार है। लगातार भावों में तेजी बनी हुई है। चांदी व सोने के दामों में तेजी आई है। चांदी प्रति किलो – 74़100, टंच -75100, सोना 10 ग्राम- 62200, जेवराती-59386, रवा- 62150 कलदार -800 रु. प्रति नग।
किराणा – चीनी 42, मूंग मोगर 106, उड़द मोगर 110, तुअर दाल 122 से 137, मूंग दाल 94, उड़द दाल 99, चना दाल 65 से 70, मसूर दाल 92, मैदा 40, सूजी 45, चावल टुकड़ी बासमती 55, चावल बासमती 75 से 105, देसी घी 545 से 560 (प्रति लीटर), तेल मूंगफली 210 रुपए (प्रति लीटर), तेल सोयाबीन 145, तेल सरसों 172-184, सौंफ 180 से 200, जीरा 380 से 400, मैथी 75, धनिया साबुत 160, राई 80 से 100, अजवाइन 260 से 300, चायपत्ती 340 से 360, गोला 250, काबूली चना 150 से 160, काला चना 65, पोहा 50, गेहूं का आटा 30 से 32, बेसन 70, हल्दी पिसी 180 से 200, मिर्च 240 से 300, राजमा 150, गुड़ 45 से 50, नमक 27, घी वनस्पति 120 (प्रति लीटर), साबुदाना 70 से 90, सिंगदाना 120, बादाम गिरी 600 से 740, काजू टुकड़ी 630 रुपए प्रति किलोग्राम भाव रहे।

Home / Bhilwara / भीलवाड़ा मंडी: सोना दमका तो चांदी भी चमकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.