scriptट्रोले से टकरा ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरी, ममेरी बहनों की मौत, ग्रामीणों ने दो ट्रोले फूंके | Road accident in bhilwara | Patrika News

ट्रोले से टकरा ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरी, ममेरी बहनों की मौत, ग्रामीणों ने दो ट्रोले फूंके

locationभीलवाड़ाPublished: Sep 29, 2017 12:45:45 am

Submitted by:

tej narayan

करेड़ा-रायपुर मार्ग पर थला चौराहे मार्बल से भरे ट्रोले से टकराने के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरने से दो ममेरी बहनों की दबने से मौत हो गई

Bhilwara, Bhilwara news, road accident in bhilwara, bhilwara news in hindi, Latest hindi news in bhilwara, Latest news in bhilwara

भीलवाड़ा ज‍िले के रायपुर करेड़़ा मार्ग पर दुर्घटना में दो बहनों की मौत के बाद ग्रामीणों ने दो ट्रोलों में आग लगा दी

रायपुर/ करेड़ा।

करेड़ा-रायपुर मार्ग पर थला चौराहे के निकट गुरुवार रात मार्बल से भरे ट्रोले से टकराने के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली कोठारी नदी में गिर गई। इससे ट्रॉली में सवार दो ममेरी बहनों की दबने से मौत हो गई। हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त करने वाले चालक ट्रोला लेकर भाग गया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पीछे आ रहे अन्य ट्रोले को रोक जाम लगा दिया और दो ट्रोले को आग के हवाले कर दिया गया। इससे माहौल गरमा गया। स्थिति को संभालने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने पुलिस से धक्का-मुक्की कर दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे जाप्ते ने लाठियां भांज भीड़ को खदेड़ा। देर रात दोनों शवों को रायपुर ? स्थित मोर्चरी में रखवाया। मौके पर समझाइश करके जाम खुलवाया।
READ: घर से 70 हजार रुपए लेकर निकला किशोर गोवा में मिला, दूसरे साथी की तलाश

पुलिस के अनुसार पाटिया का खेड़ा निवासी लहरूलाल कुमावत और उसकी पत्नी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर खेत से घर लौट रहे थे। ट्रॉली में इन्द्रा (12) पुत्री लहरूलाल कुमावत और उसकी ममेरी बहन संगीता (10) सवार थी। थला चौराहे पर कोठारी नदी की पुलिया से गुजरते समय सामने से ग्रेनाइट से भरा ट्रोले आया। ट्रोले से बाहर निकल रहा ग्रेनाइट का टुकड़ा ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया। ट्रॉली का हुक्क टूटकर नदी में गिर गया। इससे नदी में चट्टान पर गिरने के बाद दोनों बहनों पर ट्रॉली गिर गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण जाम हो गए।
READ: पति पर हत्या का मामला दर्ज, ससुराल पक्ष पर गुमराह करने का आरोप

चालक भाग गया, दूसरों को रोक लिया

दुर्घटनाग्रस्त करने वाला चालक ट्रोला लेकर भाग गया जबकि उसी के साथ पीछे ग्रेनाइट से भरकर आ रहे दो ट्रोलों को भीड़ ने रोककर जाम लगा दिया। रायपुर थानाप्रभारी खींवराज गुर्जर मौके पर पहुंचे। भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस के सामने दो ट्रोलों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को रोकने का प्रयास किया तो भीड़ ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की कर दी। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
आसपास के थानेदारों को भेजा, लाठियां भांजकर खदेड़ा

माहौल खराब होने पर करेड़ा, गंगापुर, कारोही समेत जिला मुख्यालय से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी वहां पहुंचे। इस दौरान सहाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह व गंगापुर पुलिस उपाधीक्षक गोवर्धनलाल भी देर रात मौके पर पहुंचे। भीड़ को खदेड़ा गया और शवों को रायपुर स्थित मोर्चरी में रखवाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो