scriptRoad construction work in final stage in bhilwara | PM Modi Rajasthan Visit: हेलीपैड से भगवान देवनारायण के मंदिर जाने तक के लिए रोड निर्माण का काम अंतिम दौर में | Patrika News

PM Modi Rajasthan Visit: हेलीपैड से भगवान देवनारायण के मंदिर जाने तक के लिए रोड निर्माण का काम अंतिम दौर में

locationभीलवाड़ाPublished: Jan 27, 2023 06:56:31 pm

Submitted by:

tej narayan

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान देवनारायण के 1111 वें प्राकट्योत्सव में भाग लेने शनिवार को जिले के मालासेरी डूंगरी आएंगे। हेलीपैड से भगवान देवनारायण के मंदिर जाने तक के लिए रोड निर्माण का काम अंतिम दौर में है।

Road construction work in final stage in bhilwara
Road construction work in final stage in bhilwara,Road construction work in final stage in bhilwara
भीलवाड़ा।
हेलीपैड से भगवान देवनारायण के मंदिर जाने तक के लिए रोड निर्माण का काम अंतिम दौर में है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान देवनारायण के 1111 वें प्राकट्योत्सव में भाग लेने शनिवार को जिले के मालासेरी डूंगरी आएंगे। पीएम मोदी यहां भगवान देवनारायण के मंदिर में दर्शन करने के बाद पांच दिन से चल रहे हवन में पूर्णाहुति देंगे और मंदिर परिसर में नीम का पौधा लगाएंगे। इसके बाद सभा को सम्बोधित करेंगे। मोदी के दौरे को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। चुनावी साल में पीएम मोदी का राजस्थान में यह पहला दौरा है, इसलिए भाजपा भी उत्साहित है। भाजपा के केन्द्रीय जनप्रतिनिधियों समेत प्रदेश स्तर के नेताओं ने मालासेरी में डेरा डाल रखा है। मालासेरी को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। यहां पांच हेलीपेड बनाए गए हैं। इनमें तीन प्रधानमंत्री के दौरे के लिए होंगे। पीएम के आगमन को देखते हुए एसपीजी और सेना ने पूर्वाभ्यास किया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.