भीलवाड़ाPublished: Oct 12, 2023 09:18:15 pm
Narendra Kumar Verma
राज्य में मक्का की अच्छी आवक है। भीलवाड़ा कृषि मंडी परिसर में तो जगह-जगह मक्के के ढेर लगे हैं। हालात यह है कि मंडी यार्ड में जगह नहीं होने पर सड़क पर मक्का बिछा दी गई। मंडी में जिंस लेकर आ रहे किसानों के वाहनों की आवाजाही भी इसे बाधित हो रही है।