scriptRoad made of corn only | मक्के की ही बन गई सड़क | Patrika News

मक्के की ही बन गई सड़क

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 12, 2023 09:18:15 pm

राज्य में मक्का की अच्छी आवक है। भीलवाड़ा कृषि मंडी परिसर में तो जगह-जगह मक्के के ढेर लगे हैं। हालात यह है कि मंडी यार्ड में जगह नहीं होने पर सड़क पर मक्का बिछा दी गई। मंडी में जिंस लेकर आ रहे किसानों के वाहनों की आवाजाही भी इसे बाधित हो रही है।

मक्के की ही बन गई सड़क
मक्के की ही बन गई सड़क
मानसून की बेरूखी और बेमौसम बारिश के चलते सितम्बर के अंतिम सप्ताह में शुरू होने वाली मक्का जिंस की आवक भीलवाड़ा मंडी में अब शुरू हुई है। एक साथ विभिन्न हिस्सों से मक्का आने से मंडी में स्टोरेज की समस्या पैदा हो गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.