script84 साल की उम्र में चलाते हैं साइकिल, अब बन गए राजस्थान की इस पंचायत में सरपंच | Run cycle at the age of 84, now sarpanch in this panchayat of Rajasth | Patrika News

84 साल की उम्र में चलाते हैं साइकिल, अब बन गए राजस्थान की इस पंचायत में सरपंच

locationभीलवाड़ाPublished: Jan 30, 2020 08:56:30 pm

Submitted by:

jasraj ojha

patrika.com/rajsthan news

84 साल की उम्र में चलाते हैं साइकिल, अब बन गए राजस्थान की इस पंचायत में सरपंच

84 साल की उम्र में चलाते हैं साइकिल, अब बन गए राजस्थान की इस पंचायत में सरपंच


जसराज ओझा भीलवाड़ा. पंचायत चुनावों में भले ही युवा उम्मीदवारों को देखा होगा लेकिन कई उम्मीदवार एेसे हैं जो उम्र के आखिरी पड़ाव में भी जनता का विश्वास जीत गए। भीलवाड़ा में दो सरपंच एेसे बने हैं जो 80 पार है। इसमें बनेड़ा पंचायत समिति की सरदारनगर ग्राम पंचायत से 84 वर्षीय बालूराम जाट को सरपंच चुना है। इनको गांव में बालू बा के नाम से पहचानते हैं। ये पहली बार सरपंच चुने गए हैं और पहले कभी चुनाव भी नहीं लड़ा। इस उम्र में भी वे रोजाना सुबह दो किलोमीटर दूर खेत पर साइकिल से जाते हैं। खेती-बाड़ी के साथ ही मंदिर में पूजा-अर्चना भी नियमित रूप से करते हैं। बालूराम ने बताया कि वे कहते हैं कि कई सरपंचों का कार्यकाल देख लिया लेकिन जैसा गांव वे देखना चाहते हैं वैसा काम नहीं किया। इसलिए वे खुद चुनाव लड़े और जीत गए। बालूराम ने अपने निकटतम उम्मीदवार ओमप्रकाश गिरी को ४३९ वोटों से हराया। इस बुजुर्ग सरपंच की हिम्मत देखकर गांव वाले भी आश्चर्य में हैं। चुनाव प्रचार में भी ये दूसरों के भरोसे नहीं रहे। खुद ने ही साइकिल से प्रचार किया और युवाओं की टीम तैयार की। अब चुनाव जीत गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो