script

साध्वी मैना का शीतल स्वाध्याय भवन में प्रवेश

locationभीलवाड़ाPublished: Dec 01, 2020 10:15:45 pm

Submitted by:

Suresh Jain

शांति भवन से चातुर्मास के बाद मंगलवार को काशीपुरी के शीतल स्वाध्याय भवन में मंगल प्रवेश

Sadhvi Maina enters Sheetal Swadhyaya Bhavan in bhilwara

Sadhvi Maina enters Sheetal Swadhyaya Bhavan in bhilwara

भीलवाड़ा।
साध्वी मैनाकंवर आदि ठाना ने शांति भवन से चातुर्मास के बाद मंगलवार को काशीपुरी के शीतल स्वाध्याय भवन में मंगल प्रवेश किया। श्रावकों ने मंगल करणी जय यश गुरुणी, मेवाड़ की माटी चंदन है अंबेश गुरु को वंदन है के जयघोष के साथ मंगल प्रवेश किया। विहार से पहले साध्वी ने कहा कि चातुर्मास का सही मूल्यांकन श्रावकों की ओर से लिए स्थायी संकल्पों एवं व्रत प्रत्याखानों से होता है। साध्वी ज्योतिप्रभा ने कहा कि यह समय आध्यात्मिक क्षेत्र में लगातार नई ऊंचाइयां छूने को प्रेरित करते हैं। संघ अध्यक्ष राजेंद्र चीपड़ व मंत्री सुरेंद्र सिंह चौधरी ने चातुर्मास के दौरान ज्ञान साधना में संघ की ओर से अविनय, असाधना हुई हो तो मिच्छामी दुक्कड़म कर क्षमा मांगी। चातुर्मास संयोजक नवरतनमल बंब, शांति जैन महिला मंडल की संरक्षक इंद्रा बाफना, जैन कॉन्फ्रेंस की प्रांतीय अध्यक्ष पुष्पा गोखरू, राष्ट्रीय महामंत्री लाड मेहता, कनकावती चंडालिया ने संबोधित किया। गोपाल लोढ़ा, मदनलाल सिपानी, राजेंद्र सिंघवी, हेमंत बाबेल, प्रमोद सिंघवी उपस्थित थे।

जैन कॉफ्रेंस ने किया मुमुक्षु का अभिनंदन
भीलवाड़ा. साध्वी रक्षा, रजनी के सानिध्य में वैरागिन कणिका जैन का जैन कॉन्फे्रंस राजस्थान की महिला शाखा ने अभिनंदन किया। प्रांतीय अध्यक्ष पुष्पा गोखरू ने कणिका के संयम पद पर आगे बढऩे की अनुमोदना की। महामंत्री नीता बाबेल ने बताया शॉल माला और गोदभराई करके दीक्षार्थी का स्वागत किया। शकुंतला खमेसरा, विजयादेवी डूंगरवाल, पिस्ता गुगलिया, मधु लोढा, मंजू बाफना आदि ने मंगल कामनाएं दी।

ट्रेंडिंग वीडियो