scriptसोहन पपड़ी व मिल्क केक का सैम्पल लिया | Sampled Son Papdi and Milk Cake in bhilwara | Patrika News

सोहन पपड़ी व मिल्क केक का सैम्पल लिया

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 23, 2019 09:40:43 pm

Submitted by:

Suresh Jain

हुरड़ा में मावा प्लांट पहुंची लेकिन बंद मिला

Sampled Son Papdi and Milk Cake in bhilwara

Sampled Son Papdi and Milk Cake in bhilwara

भीलवाड़ा।
medical Department चिकित्सा विभाग ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में बुधवार को तीन प्रतिष्ठानों पर मिलावट की आशंका पर सोहन पपड़ी, मिल्क केक का सैम्पल लिए। टीम हुरड़ा में मावा प्लांट पहुंची लेकिन बंद मिला।

medical Department सीएमएचओ डॉ. मुश्ताक खान ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र सिंह राणावत बुधवार को हुरड़ा तहसील के आगूंचा चौराहे पर रेस्टोरेन्ट गए और सोहन पपडी का सैम्पल लिया। दुकानदार को साफ सफाई के निर्देश दिए। इसके लिए सात दिन की मोहलत दी। सरेरी चौराहे पर दुकान से मिल्क केक का सैम्पल लिया। हुरड़ा के भैरू खेड़ा मावा प्लांट पर निरीक्षण किया लेकिन वह बंद मिला। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग अपने घरों में मावा तैयार करते हैं। उसे हाईवे या टोल नाके पर बेचते हैं। विभाग को आशंका है कि लोग इसमें मिलावट करते है। इस मावे को लोग गुलाबपुरा तथा टोल नाके पर बिक्री के लिए लाते है। विभाग ऐसे प्लांट पर नजर रखे हुए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो