भीलवाड़ा

स्मृति वन के रखरखाव पर सालाना 15 लाख व्यय करेगा

संगम 31 मई 2021 तक वन के रखरखाव का जिम्मा उठाएगा और सालाना 15 लाख रुपए खर्चेगा

भीलवाड़ाJun 04, 2018 / 01:03 pm

tej narayan

Sangam Group adopts smrati garden in bhilwara

भीलवाड़ा
संगम उद्योग समूह ने शहरी बाशिन्दों को पौधे एवं ट्री गार्ड वितरण के बाद रविवार को हरीतिमा एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नगर विकास न्यास के स्मृति वन को गोद ले लिया। संगम 31 मई 2021 तक वन के रखरखाव का जिम्मा उठाएगा और सालाना 15 लाख रुपए खर्चेगा। वन के प्रभारी बाबूलाल जाजू होंगे।
 

READ: कॉलेजों में 6 से दाखिले के आवेदन, 2 जुलाई से पढ़ाई


सांसद सुभाष बहेडिय़ा,विधायक विवेक धाकड़, न्यास चेयरमैन गोपाल खण्डेलवाल, जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, सभापति ललिता समदानी, एसीबी के एएसपी राजेश गुप्ता ने रविवार सुबह मोलश्री का औषधीय पौधा लगाकर गोद लेने की प्रक्रिया व रखरखाव व्यवस्था की शुरुआत की।
 

READ:आवास के पैसे से कोई लाया पत्नी, किसी ने खरीदी बाइक

 

अतिथियों ने अन्य उद्योगपतियों से आह्वान किया कि वे संगम ग्रुप के चेयरमैन रामपाल सोनी के स्मृति वन को गोद लेने से प्रेरणा लें और अन्य उद्यानों के रखरखाव को आगे आएं।चेयरमैन रामपाल ने बताया कि स्मृति वन में औषधीय व अन्य प्रजातियों के पौधे लगाएंगे। जाजू ने बताया, 315 बीघा में फैला स्मृतिवन व 150 बीघा में फैली हरणी की पहाड़ी भीलवाड़ा का ऑक्सीजन केन्द्र बन चुकी है।
न्यास के एईएन रविश श्रीवास्तव ने बताया कि स्मृति वन में खाद्य पदार्थ ले जाने व व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक जारी रहेगी। ग्रुप के निदेशक एसएन मोदानी व विनोद सोडाणी, उद्योगपति आर एल नोलखा, रघुनाथ मित्तल, सूर्यप्रकाश नाथानी, तिलोकचंद छाबड़ा, लादूलाल बांगड़, देवकरण गग्गड़, कैलाश कोठारी, दिनेश नौलखा, आरके जैन,अक्षय त्रिपाठी,कैलाश व्यास, मधु जाजू, अनिल बल्दवा आदि मौजूद थे।
 

पर्यावरण दिवस पर नुक्कड़ नाटक और परिचर्चा आज

भीलवाड़ा. पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वन विभाग सोमवार सुबह 7 से 8 बजे तक परिचर्चा व 8 बजे शिवाजी पार्क व सूचना केन्द्र पर नुक्कड़ नाटक करेगा। उपवन संरक्षक सुचेक गौड़ ने बताया कि मंगलवार सुबह 8 बजे गुलमण्डी स्कूल में नुक्कड़ नाटक, 8:30 से 9 बजे तक पर्यावरण पर विशेषज्ञों के उदबोधन, 9 से 9:30 बजे तक जिला कलक्टर का उदबोधन व शाम 7 बजे शाम की सब्जी मण्डी में नुक्कड़ नाटक होगा।

6 से 30 जून तक नगर परिषद के कचरा संग्रहण वाहनों के साथ घर-घर थैला वितरण कार्यक्रम होगा। उधर, विश्व पर्यावरण के सप्ताह के तहत रविवार को पीपुल फॉर एनीमल्स द्वारा प्रकृति विहार में आयोजित गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने बताया कि छोटे बच्चों को उनकी माताएं चुपचाप बैठे रखने व खाना खिलाने के लिए उनके हाथों में वीडियो चलाकर स्मार्टफोन दे देती है जो बच्चों के लिए अत्यधिक घातक है। गोष्ठी को पदाधिकारी सुनील जागेटिया, गुमानसिंह पीपाड़ा, मुकेश अजमेरा, सुरेश सुराणा, ओमप्रकाश सोनी ने भी संबोधित किया।

पर्यावरण संरक्षण के लिए दौड़ कल
भीलवाड़ा. अग्रवाल समाज सम्पत्ति ट्रस्ट विश्व पर्यावरण दिवस पर शहरवासियों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए मंगलवार सुबह 6 बजे अग्रवाल उत्सव भवन से रन फॉर एनवायरमेंट करेगा। मुख्य आकर्षण फिटनेस मॉडल ताशा हयात होंगी, जो प्रतिभागियो के उत्साह बढ़ाती हुई उनके साथ दौड़ेगी। नवयुवक मण्डल के सचिव अमित नागौरी ने बताया कि प्रतिभागियो को फ्रि टी शर्ट व कैप सुबह 5 से 5:30 बजे भवन पर बांटी जाएगी। पौने 6 बजे सामूहिक राष्ट्रगान व पर्यावरण को सुरक्षित रखने की शपथ दिलाई जाएगी।

Hindi News / Bhilwara / स्मृति वन के रखरखाव पर सालाना 15 लाख व्यय करेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.