scriptबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बालिकाओं को मिलेगी सुरक्षा | Save the daughter, girls will get protection under Beti Padhao | Patrika News
भीलवाड़ा

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बालिकाओं को मिलेगी सुरक्षा

जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स व कन्र्वेजेंस कमेटी की बैठक

भीलवाड़ाFeb 21, 2020 / 11:24 am

Suresh Jain

Save the daughter, girls will get protection under Beti Padhao in bhilwara

Save the daughter, girls will get protection under Beti Padhao in bhilwara

भीलवाड़ा
Save daughter teach daughter बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिकाओं को सुरक्षा देने के लिए कई तरह की योजना चलाई जा रही है। इसके तहत जिला कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स व कन्र्वेजेंस कमेटी का आयोजन किया गया।
Save daughter teach daughter इसके तहत विभिन्न विभागों के माध्यम से यह योजना संचालित की जा रही है। इसका उद्देश्य लींग जांच को रोकना, बालिकाओं के अस्तित्व, सुरक्षा तथा शिक्षा सुनिश्चित करना है। इस कार्यक्रम की जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल राम बिरड़ा की अध्यक्षता में समीक्षा की गई। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नगेन्द्र कुमार तोलम्बिया ने इस योजना में नवाचार के रूप में गुड टच बेड टच अभियान चलाया गया। इसमें २५ हजार बालिकाओं को जानकारी दी गई।
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह मनाया जाएगा। जिसमें स्टीकर व पोस्टर के माध्यम से डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा पोषण अभियान के तहत समेकित बाल विकास विभाग की गुणवत्ता में सुधार, पर्यवेक्षण व विभिन्न विभागों में समन्वय, वन स्टोप सेन्टर, महिला सलाह एवं सुरक्षा केन्द्र, महिला शक्ति केन्द्र की समीक्षा की गई। बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्राण्ड एम्बेसडर भूमिका शर्मा भी उपस्थित थी। इस दौरान पंचायत स्तर पर लगने वाले गुड्डी-गुड्डा बोर्ड का विमोचन किया गया।

Home / Bhilwara / बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बालिकाओं को मिलेगी सुरक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो