scriptएसडीएम ने बहादुरी दिखाते हुए बजरी माफिया को पांच किलोमीटर दौड़ाया, बचने के लिए माफिया ने रास्ते में गिराई बजरी फिर भी डटे रहे एसडीएम | SDM runs 5 km to sand mafia | Patrika News

एसडीएम ने बहादुरी दिखाते हुए बजरी माफिया को पांच किलोमीटर दौड़ाया, बचने के लिए माफिया ने रास्ते में गिराई बजरी फिर भी डटे रहे एसडीएम

locationभीलवाड़ाPublished: Jan 23, 2019 10:11:51 pm

Submitted by:

abdul bari

– एस्कॉर्ट कर रहे बाइक सवार एसडीएम की कार की राह में आए

SDM runs 5 km to sand mafia

एसडीएम ने बहादुरी दिखाते हुए रेत माफिया को पांच किलोमीटर दौड़ाया, बचने के लिए माफिया ने रास्ते में गिराई बजरी फिर भी डटे रहे एसडीएम

कोटड़ी. (भीलवाड़ा).
भीलवाड़ा से कोटड़ी आ रहे उपखण्ड अधिकारी (एसडीएम) ने बजरी से भरे दो ट्रैक्टरों का बुधवार सुबह पांच किलोमीटर पीछा किया। रास्ते में चालक बजरी खाली कर ट्रैक्टर छोड़ भागे। पीछा करते समय बाइक पर ट्रैक्टरों को एस्कॉर्ट कर रहे सात मोटरसाइकिलों पर सवार लोग रास्ते में एसडीएम की कार को रोकने का प्रयास करते रहे। बाद में वे भी भाग छूटे। बाद में एसडीएम ने कोटड़ी थाने में दो ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ अवैध रूप से बजरी परिवहन का मामला दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार कोटड़ी एसडीएम अंशुलसिंह भीलवाड़ा से कार में लौट रहे थे। सातोला का खेड़ा के निकट उनको बजरी से भरे दो ट्रैक्टर जाते दिखाई दिए। एसडीएम सिंह ने उनको रोकने का प्रयास किया। इस पर चालकों ने रोकने की बजाए ट्रैक्टरों की गति बढ़ा दी। एसडीएम उनका पीछा करते रहे। इस दौरान ट्रैक्टर चालक रास्ते में ट्रॉली ऊपर कर बजरी को खाली करते हुए चलते रहे।

बीच में आए बाइक सवार

ट्रैक्टर चालकों को बचाने के लिए एसडीएम की कार के आगे चार व पीछे तीन मोटरसाइकिलों पर कुछ लोग सवार थे। प्रत्येक मोटरसाइकिल पर दो-दो जने सवार थे। उन्होंने एसडीएम की कार के बीच में आकर गति को कम करने का प्रयास किया, ताकि ट्रैक्टर चालकों को भागने का मौका मिल जाए। एसडीएम ने पीछा नहीं छोड़ा। करीब पांच किलोमीटर चलने के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए। चालकों के भागते ही मोटरसाइकिल सवार भी भाग निकले। एसडीएम ने मौके से दो मोबाइल जब्त किए। बाद में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो