कैशियर की तलाश में पुलिस का जयपुर में डेरा, ससुराल और घर की ली तलाशी
https://www.patrika.com/rajasthan-news/

भीलवाड़ा।
कोतवाली पुलिस भीलवाड़ा अरबन को-ऑपरेटिव बैंक में ढाई करोड़ रुपए का गबन कर फरार कै शियर राजेश शर्मा की तलाश में जुट गई है। उसकी तलाश में एक टीम जयपुर में डेरा डाले है। टीम ने बुधवार को जयपुर में उसके घर और ससुराल में तलाशी ली। राजेश वहां पहुंचा नहीं है।
कोतवाली प्रभारी विवेकसिंह ने बताया कि बैंक की ओर से दिए राजेश के मोबाइल नम्बर बंद आ रहे है। उसके सिमों की कॉल डिटेल निकलवाई गई है। एक टीम कॉल डिटेलखंगाल रही है। उसके किन-किन से सम्पर्क थे।
भागने से पहले किन से बात हुई और बैंक के अन्य कर्मचारियों की इसमें कितनी संलिप्ता है, इस बारे में गहनता से जांच की जा रही है। सिंह ने बताया कि दोपहर में बैंक पहुंच कर घटनाक्रम के बारे में प्रबंधकों से बातचीत की। उसके बाद मामले से जुड़े कर्मचारियों के बयान लिए गए। प्रबंधकों से गबन का रिकॉर्ड भी लिया गया है।
राजेश की तलाश में सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। उधर, राजेश के जीजा मूलचन्द का कहना है कि घटना से परिवार के लोग सकते में है। परिजन राजेश को लेकर चिंतित है।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज