scriptSecret chamber in truck also, caught black gold | ट्रक में भी गुप्त चैम्बर, पकड़ा काला सोना | Patrika News

ट्रक में भी गुप्त चैम्बर, पकड़ा काला सोना

locationभीलवाड़ाPublished: Jul 11, 2023 04:57:01 pm

राजस्थान में हाईवे व गांवों के रास्तों से दौड़ रहे अफीम तस्कर लग्जरी वाहनों के साथ ही अब ट्रक, ट्रेलर के जरिए भी काला सोना याने अफीम की तस्करी करने लगे है। इन वाहनों में भी वह अफीम व डोडा चूरा के छिपाने के लिए गुप्त चैम्बर बनाने लगे है। trak mein bhee gupt chaimbar, pakada kaala sona

ट्रक में भी गुप्त चैम्बर, पकड़ा काला सोना
ट्रक में भी गुप्त चैम्बर, पकड़ा काला सोना
चित्तौड़गढ़ जिले की सदर थाना पुलिस ने सोमवार को नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 135 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया। यह चूरा ट्रक में ही बने गुप्त चैम्बर में छिपा रखा था। पुलिस ने मौके से चालक को गिरफ्तार किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.