भीलवाड़ाPublished: Oct 17, 2023 08:39:34 am
santosh Trivedi
भीलवाड़ा शहर के पटेलनगर की सीमा बंजारा की गला काटकर हत्या के मामले में परिजनों को न्याय दिलाने की मांग पर समाज और हिन्दूवादी संगठनों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में लोग कलक्ट्रेट की ओर कूच करने लगे तो पुलिस ने आचार संहिता का हवाला देकर रोका।
भीलवाड़ा. शहर के पटेलनगर की सीमा बंजारा की गला काटकर हत्या के मामले में परिजनों को न्याय दिलाने की मांग पर समाज और हिन्दूवादी संगठनों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में लोग कलक्ट्रेट की ओर कूच करने लगे तो पुलिस ने आचार संहिता का हवाला देकर रोका। गुस्साए लोग पटेलनगर में धरने पर बैठ गए। माहौल गरमा गया। पुलिस व प्रशासन ने समझाइश की। बंजारा समाज ने मृतका के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की। समाज ने तीन दिन की मोहलत दी और धरना समाप्त किया।