scriptस्वयं सहयता समूह को बाटे 10-10 हजार के चैक | self-help group 10-10 thousand square in bhilwara | Patrika News

स्वयं सहयता समूह को बाटे 10-10 हजार के चैक

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 19, 2020 07:45:04 pm

Submitted by:

Suresh Jain

दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन

self-help group 10-10 thousand square in bhilwara

self-help group 10-10 thousand square in bhilwara

भीलवाड़ा।
Deendayal Antyodaya Yojana National Urban Livelihood Mission दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत १६ स्वयं सहायता समूह को दस-दस हजार रुपए के चेक वितरित किए गए। नगर परिषद में आयोजित समारोह में सभापति मंजू चेचाणी ने चेक वितरित करते हुए स्वयं सहायता समूह से इस राशि से व्यवसाय करने का आव्हान किया। इससे पूर्व 84 महिला समूहों को 8.40 फंड राशि प्रदान की गई है।
Deendayal Antyodaya Yojana National Urban Livelihood Mission सभापति चेचाणी ने समूह की महिलाओं से कहा कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत प्रदान की गई राशि एवं समूह में जमा बचत राशि के उपयोग से लघु एवं छोटे-छोटे उद्यम कार्य प्रारंभ करें। ताकि महिलाएं आने वाले समय में सशक्त एवं आत्म-निर्भर बन सके। इसके माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सकेगा।
बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मैनेजर कमल सोनी ने समूह महिलाओं को समूह रोजगार ऋण, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति व दुर्घटना बीमा एवं अटल पेंशन योजना की जानकारी दी। जिला परियोजना अधिकारी अमृत लाल खटीक ने उपस्थित महिला समूहों को योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम में पूर्व सभापति मंजू पोखरना, परीक्षित जैन, मेलविन स्टेनली, जिला प्रबंधक डे.न्यूलम भवानी शंकर, उमेश चन्द्र शर्मा व जुगल किशोर बारेठ उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो