भीलवाड़ा

कफ्र्यू के सन्नाटे मेंं दौड़ रहा सीवरेज work

भीलवाड़ा। कफ्र्यू के सन्नाटे के बीच वस्त्र नगरी के लिए अच्छी खबर है। शहर में राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना (आरयूडीआईपी) ने सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का कार्य करीब 60 फीसदी पूर्ण कर लिया है और लॉक डाउन के दौरान शहर के प्रमुख बाजारों में सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

भीलवाड़ाMay 16, 2021 / 12:29 pm

Narendra Singh Solanki

Sewerage work running in the silence of curfew


भीलवाड़ा। कफ्र्यू के सन्नाटे के बीच वस्त्र नगरी के लिए अच्छी खबर है। शहर में राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना (आरयूडीआईपी) ने सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का कार्य करीब 60 फीसदी पूर्ण कर लिया है और लॉक डाउन के दौरान शहर के प्रमुख बाजारों में सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
वही कुवाड़ा रोड स्थित एसटीपी प्लांट व पम्पिंग स्टेशन का कार्य पूर्ण होने के बाद ट्रायल की तैयारी की जा रही है। वही शहर की पांच कॉलोनियों में छोटी लाइन से मुख्य लाइन जोडऩे का कार्य भी इसी माह से शुरू हो जाएगा।

रेड अलर्ट अनुशासन कफ्र्यू में पसरे सन्नाटे के बीच आरयूआईडीपी ने सीवरेज पाइप लाइन बिछाने कार्य को गति दी है। यहां शहर के प्रमुख बाजारों में रेड अलर्ट जन अनुशासन कफ्र्यू लागू होने से सीवरेज पाइप लाइन बिछाने, मेन ***** व निरीक्षण चेम्बर बनाने के कार्य को गति मिली है। गति दी जा रही है।
पांच कॉलोनियों में जुडेगी लाइन

आरयूडीआईपी ने शहर की पांच कॉलोनियां सुभाषनगर, आर के कॉलोनी, आरसी व्यास नगर, पथिकनगर व चित्रकूट नगर में छोटी लाइन से मुख्य लाइन को जोडऩे का कार्य हाथ में लिया है। जबकि हाउस कनेक्शन जोडऩे का कार्य बाद में होगा।
२५४ किमी तक बिछी लाइन

शहर में 410 किलोमीटर में से 245 किमी की दूरी में सीवरेज पाइप लाइन बिछा दी गई है। 18 हजार मेन ***** में से 10 हजार का कार्य पूर्ण हो चुका है। दस हजार निरीक्षण चेम्बर में से 4340 बन चुके है। कुवाडा रोड स्थित ट्रीटमेंंट प्लांट व पम्पिंग स्टेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है और ट्रायल की स्थिति में है।

लॉक डाउन में बड़ा काम

आरयूडीआईपी ने शहर में सीवरेज लाइन बिछाने का 60 फीसदी कार्य पूर्ण कर लिया है। कुवाडा रोड स्थित ट्रीटमेंट प्लांट व पम्पिंग स्टेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस माह ट्रायल लेने की तैयारी है। इसी प्रकार ट्रीटमंट प्लांट व पम्पिंग स्टेशन के बीच 2800 मीटर की दूरी में भी लाइन बिछ चुकी है। सीवरेज परियोजना के प्रथम चरण में शहर के 40 हजार परिवार जुड़ेंगे और दो लाख ६२ हजार परिवार लाभांवित होंगे। लॉक डाउन की अवधि में शहर में रेलवे स्टेशन चौराहा से लेकर भीमगंज पुलिस थाना तथा एमएलवी कॉलेज से रोडवेज बस स्टैंड व नेहरू रोड तक सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। प्रमुख बाजारों में भी काम शुरू किया है। गुजरात की अधिकांश लेबर के पलायन से निर्माण कार्य बाधित हो रहा है।
सूर्यप्रकाश संचेती, अधीक्षण अभियंता, आरयूआईडीपी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.