script

श्री अग्रसेन जन्मोत्सव में होगा कला,संस्कृति, मनोरंजन का अनूठा संगम

locationभीलवाड़ाPublished: Sep 22, 2019 01:11:52 pm

श्री अग्रसेन जन्मोत्सव के आयोजन की धूम इस बार 29 सितम्बर से खास रहेगी। अग्र कुल प्रवर्तक भगवान श्री अग्रसेन जी के 5143 वे जन्मोत्सव के अवसर पर 10 दिवसीय जन्मोत्सव के दौरान विशेष आयोजन होंगे और कला,संस्कृति, मनोरंजन, शिक्षा एवं खेलों का अनूठा संगम होगा।

 Shri Agrasen's birthday will be a unique confluence of art, culture and entertainment

Shri Agrasen’s birthday will be a unique confluence of art, culture and entertainment

भीलवाड़ा। श्री अग्रसेन जन्मोत्सव के आयोजन की धूम इस बार 29 सितम्बर से खास रहेगी। अग्र कुल प्रवर्तक भगवान श्री अग्रसेन जी के 5143 वे जन्मोत्सव के अवसर पर 10 दिवसीय जन्मोत्सव के दौरान विशेष आयोजन होंगे और कला,संस्कृति, मनोरंजन, शिक्षा एवं खेलों का अनूठा संगम होगा।
श्री अग्रवाल समाज सम्पत्ति ट्रस्ट भीलवाड़ा के तत्वावधान में अग्रवाल नवयुवक मण्डल व अग्रवाल महिला मण्डल द्वारा आयोजित होने वाले इस समारोह की शुरूआत 29 सितम्बर की प्रात: भगवान श्री अग्रसेन जी की पूजा अर्चना से होगी। इसी दिन दोपहर में भव्य शोभायात्रा व समग्र अग्रवाल समाज के सामूहिक भोज का आयोजन होगा। 30 सितम्बर व 1 अक्टूबर को महिला प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। 2 अक्टूबर को विशाल रक्तदान शिविर होगा। 2 अक्टूबर से ही त्रिदिवसीय नवरात्रा व डांडिया महोत्सव का आयोजन शुरू होगा।
3 अक्टूबर को अग्रवाल महिला मण्डल द्वारा फू ड फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। 5 अक्टूबर को ‘एक शाम भारतीय संस्कृति के नाम सांस्कृतिक संध्या होगीÓ। जिसमें भीलवाड़ा के प्रमुख शिक्षण संस्थानों व सामाजिक संगठनों द्वारा भारत की विविधता में एकता को प्रदर्शित करती सामूहिक नृत्य प्रस्तुतियां दी जाएगी। 06 अक्टूबर को खेलकूद दिवस, ट्रेजर हंट तथा रेम्प शो का आयोजन होगा। जन्मोत्सव का समापन 08 अक्टूबर मनोरंजन मेला व भव्य रावण दहन महोत्सव से होगा। 10 दिवसीय आयोजन के दौरान लगभग 50 कार्यक्रम व स्पर्धाएं आयोजित की जाएगी।
अग्रवाल नवयुवक मण्डल के संगठन प्रभारी लोकेश निमोदिया ने बताया कि आयोजन की आमंत्रण एवं कार्यक्रम पत्रिका का विमोचन ट्रस्ट कार्यालय में विभिन्न जोन समितियों के अध्यक्ष व सचिव रमेश चंद्र गर्ग, सुरेश पोद्धार, कैलाश अग्रवाल, हरीश शाह, मुकेश अग्रवाल पदाधिकारियों रामगोपाल अग्रवाल, कृष्ण गोपाल कसंडिया, दिनेश गुप्ता, सत्येन्द्र अग्रवाल, नरेन्द्र अग्रवाल व अग्रवाल नवयुवक मण्डल के सदस्यों की मौजूदगी में हुआ।

ट्रेंडिंग वीडियो