scriptसिदडिय़ास समिति का व्यवस्थापक निलम्बित | Siddadias committee administrator suspended in bhilwara | Patrika News

सिदडिय़ास समिति का व्यवस्थापक निलम्बित

locationभीलवाड़ाPublished: Aug 03, 2019 06:12:38 pm

Submitted by:

Suresh Jain

एसीबी ने पारीक को 30 जुलाई को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार

Siddadias committee administrator suspended in bhilwara

Siddadias committee administrator suspended in bhilwara

भीलवाड़ा।
acb रिश्वत के आरोपी सिदडिय़ास ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएस) के व्यवस्थापक नितिन पारीक को निलम्बित कर दिया गया।

https://www.patrika.com/kota-news/kota-news-police-inspector-arrested-for-taking-bribe-at-rawatbhata-4816335/

acb केन्द्रीय सहकारी बैंक के अधिशासी अधिकारी आशुतोष मेहता ने बताया कि जीएसएस अध्यक्ष लाल सिंह की अध्यक्षता में समिति संचालक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। निलंबन के दौरान पारीक का मुख्यालय सिदडिय़ास जीएसएस ही रहेगा। एसीबी ने पारीक को 3० जुलाई को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। पारीक गांव के देवीलाल जाट से पिता के निधन के बाद बीमा राशि दिलाने के बदले रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था।

आटे में नमक ही नहीं नमक में आटा मिला रहा था
जीएसएस व्यवस्थापक नितिन का दुस्साह देखो आटे में नमक नहीं बल्कि नमक में आटा मिला रहा था। परिवादी के पिता के निधन के बाद बीमा कम्पनी की ओर से ५० हजार रुपए का भुगतान होना था। व्यवस्थापक पारीक रिश्वत में आधी रकम की मांग कर बैठा था। उसने कहा था कि जो रकम जीएसएस से मिल रही है वह परिवादी के लिए फ्री है। ऐसे में बीमा के २५ हजार रुपए उसे दे भी दे तो उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो