scriptगली-मोहल्लों में सांकेतिक गरबा | Signal Garba in the streets in bhilwara | Patrika News

गली-मोहल्लों में सांकेतिक गरबा

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 15, 2021 09:36:08 am

Submitted by:

Suresh Jain

दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण शहर व वाटिकाओं में गरबा डांडिया नहीं हो रहे हैं

गली-मोहल्लों में सांकेतिक गरबा

गली-मोहल्लों में सांकेतिक गरबा

भीलवाड़ा।
दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण शहर व वाटिकाओं में गरबा डांडिया नहीं हो रहे हैं। इस वर्ष भी कोरोना गाइड लाइन के अनुसार सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजनों पर से रोक हटने लेकिन उसमें भी २०० की संख्या से अधिक नहीं होने की गाइड लाइन के चलते नवरात्र में गरबा आयोजन ज्यादा नहीं हो रहे हंै।
ऐसे में शहर के कुछ समाजों में पारम्परिक गरबा हो रहा है इसमे परिवार की महिलाएं, पुरुष, युवा बच्चे घरों में ही गरबा कर रहे हैं। शहर के आदर्श मोहल्ला, तिलक नगर, आजादनगर व पटेल नगर में महिलाएं नवरात्र में शाम को माताजी की आरती के बाद कुछ देर सांकेतिक गरबा खेल रही है। समाज की महिलाएं पारम्परिक ड्रेस में तैयार होकर शाम को मन्दिर के बाहर एक या दो राउंड हाथ से गरबा खेलती है। वहीं कुछ लोग गरबा की पूजा-अर्चना के बाद पारम्परिक गरबा खेलते हैं। वही शहर में कुछ होटलों में भी गरबा के आयोजन हो रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो