सांवलियाजी के दरबार में चांदी का स्कूटर
भीलवाड़ाPublished: Jul 09, 2023 09:08:40 pm
सांवलियाजी के दरबार में जो मांगा है वह मिलता आया है, कई भक्त तो जो मन्नतें पूरी हो रही है, उसके प्रतीक भी चांदी व सोने चांदी के जेवर में ढाल कर यहां चढ़ा रहे है। saanvaliyaajee ke darabaar mein chaandee ka skootar


सांवलियाजी के दरबार में चांदी का स्कूटर
सांवलियाजी के दरबार में जो मांगा है वह मिलता आया है, ऐसी मान्यता है। यह भी सच है कि जिसकी मन्नत पूरी हुई है तो उसने भी दिलखोल कर भगवान को चढ़ावा चढ़ाया है। यही कारण है कि यहां भंडारे से एक साल में करीब दस करोड़ से अधिक की नकदी व लाखों के जेवर इस साल निकले है। कई भक्त तो जो मन्नतें पूरी हो रही है, उसके प्रतीक भी चांदी व सोने चांदी के जेवर में ढाल कर चढ़ा रहे है।