scriptछह विधायकों ने अब तक दिए 4 करोड़ | Six MLAs have given 4 crores so far in bhilwara | Patrika News

छह विधायकों ने अब तक दिए 4 करोड़

locationभीलवाड़ाPublished: Apr 06, 2020 10:40:45 pm

Submitted by:

Suresh Jain

कोरोना संक्रमण से लडऩे के लिए मिलेगी मदद

Six MLAs have given 4 crores so far in bhilwara

Six MLAs have given 4 crores so far in bhilwara

भीलवाड़ा ।
कोरोना कफ्र्यू के दौरान जरूरतमंदों की खाद्य सामग्री, मास्क, सेनेटाइजर आदि के लिए जिले के छह विधायकों ने विधायक निधि से ४ करोड़ ५ लाख ५० हजार रुपए देने की घोषणा की। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इस राशि का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करा चुके। अब यह राशि जिला कलक्टर के खाते में जमा है। वे जन सुविधा के आधार पर राशि खर्च कर सकेंगे। अब तक विधायक निधि से धर्मशाला, सीसी रोड कबूतर खाने, विद्यालयों में कमरा निर्माण जैसे जनहित के कार्य ही होते थे। विधायक को एक साल में सवा दो करोड़ रुपए राशि व्यय करने को मिलती है।
विधानसभा राशि
रायपुर कैलाश त्रिवेदी-१०१ लाख
मांडल रामलाल जाट-१०० लाख
जहाजपुर गोपीचंद मीणा-९०.५० लाख
मांडलगढ़ गोपाल खण्डेलवाल-७२ लाख
भीलवाड़ा विट्ठलशंकर अवस्थी-२५ लाख
शाहपुरा कैलाश मेघवाल-१७ लाख
योग-४०५.५० लाख
……………..

ोजन सामग्री वितरित
भीलवाड़ा . अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के राष्ट्रीय संयोजक श्रीराम इंदौरिया व राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव कुमार शर्मा के निर्देशानुसार महिला प्रकोष्ठ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सुनीता जोशी ने लक्ष्मी विहार नगर स्थित झुग्गी झोपड़ी, कच्ची बस्ती में घर-घर जाकर भोजन सामग्री का वितरित किया। मास्क भी वितरित करवाए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो