तस्करों ने बाइक सवार को कुचला
भीलवाड़ाPublished: Jun 07, 2023 08:46:03 pm
राजस्थान में डोडा चूरा तस्करों की कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को टटोला तो उसमें दो कट्टों में भरा 45 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ Smugglers' car crushed the bike rider


तस्करों की कार ने बाइक सवार को कुचला
चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं थाना क्षेत्र में जोगणिया माता रोड पर बुधवार सुबह तेज रफ्तार से आई कार ने एक बाइक को टक्कर मारी दी। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। कार भी क्षतिग्रस्त होकर सड़क के किनारे फंस गई और उसमें मौजूद लोग भाग छूटे। क्षतिग्रस्त कार से पुलिस ने दो कट्टों में भरा डोडा चूरा बरामद किया। taskaron kee kaar ne baik savaar ko kuchala