scriptSome serve their wife and children, some serve their elderly parents. | चुनाव से कटवानी है ड्यूटी: किसी को पत्नी-बच्चों को संभालना, किसी को वृद्ध माता-पिता की सेवा करना | Patrika News

चुनाव से कटवानी है ड्यूटी: किसी को पत्नी-बच्चों को संभालना, किसी को वृद्ध माता-पिता की सेवा करना

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 18, 2023 09:08:00 am

Submitted by:

Suresh Jain

विधानसभा चुनाव 2023 : अब तक 115 अर्जियां आई

चुनाव से कटवानी है ड्यूटी: किसी को पत्नी-बच्चों को संभालना, किसी को वृद्ध माता-पिता की सेवा करना
चुनाव से कटवानी है ड्यूटी: किसी को पत्नी-बच्चों को संभालना, किसी को वृद्ध माता-पिता की सेवा करना

भीलवाड़ा. विधानसभा चुनाव में सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगते ही नाम कटवाने वालों की होड़ लग गई। जिला निर्वाचन अधिकारी के पास रोज प्रार्थना पत्र आ रहे हैं। इनमें तरह-तरह के कारण बता ड्यूटी से मुक्त करने की गुहार लगाई जा रही है। अब तक कुल 115 प्रार्थना पत्र आ चुके हैं। इनमें शिक्षा विभाग से सर्वाधिक आवेदन हैं। इन 115 में से 52 आवेदन को जांच के लिए पीएमओ के पास भेजा है। इसमें ड्यूटी से मुक्ति के लिए कोई बीमारी की बात कह रहा है तो किसी काे वृद्ध माता-पिता की सेवा करनी है। ड्यूटी कटवाने के लिए कई कर्मचारी मंत्री तो कई अन्य रसूखदारों के जरिए जुगाड़ लगाकर कलक्ट्रेट पहुंच रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.