scriptसॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में श्रीगंगानगर अव्वल, भीलवाड़ा का चौथा स्थान | प्रदेश में 43,491 में से 35,780 गांवों में अच्छा काम, हनुमानगढ़ अंतिम पायदान पर | Patrika News
भीलवाड़ा

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में श्रीगंगानगर अव्वल, भीलवाड़ा का चौथा स्थान

प्रदेश में 43,491 में से 35,780 गांवों में अच्छा काम, हनुमानगढ़ अंतिम पायदान पर

भीलवाड़ाAug 13, 2024 / 11:27 am

Suresh Jain

प्रदेश में 43,491 में से 35,780 गांवों में अच्छा काम, हनुमानगढ़ अंतिम पायदान पर

प्रदेश में 43,491 में से 35,780 गांवों में अच्छा काम, हनुमानगढ़ अंतिम पायदान पर

bhilwara news : भीलवाड़ा ग्रामीण विकास और पंचायतीराज के स्वच्छता प्रोजेक्ट के तहत चलाए जा रहे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना में प्रदेश के 43,491 में से 82.27 प्रतिशत गांव यानी 35,780 में लागू हो पाया है। इसमें श्रीगंगानगर प्रदेश में अव्वल है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का मूल जिला भरतपुर 19वें स्थान पर है। अलवर 96.50 और चित्तौड़गढ़ 94.26 प्रतिशत लक्ष्य के साथ प्रदेश में दूसरे व तीसरे नंबर पर है। भीलवाड़ा प्रदेश में 89.37 प्रतिशत गांवों में यह योजना लागू कर चौथे स्थान पर है। भरतपुर में 82.65 प्रतिशत लक्ष्य के साथ 19 वे स्थान पर है। सबसे निचली पायदान पर हनुमानगढ़ रहा है। इसने 50.80 प्रतिशत गांव को ही इस योजना से जोड़ पाए है।
स्वच्छ भारत मिशन के मंगलवार को जारी राजस्थान के आंकड़ों के आधार पर चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा के गांवाें में बड़ा अंतर है। चित्तौड़गढ़ में 1585 व भीलवाड़ा में 1815 गांवों का टारगेट था। भीलवाड़ा में लक्ष्य के हिसाब से 1622 गांवाें में अच्छा काम किया। इसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का काम करना था। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट ने बताया कि जिले की टीम अच्छा काम कर रही है। हालांकि भीलवाड़ा पहले स्थान पर आना चाहिए। इसके लिए पूरी टीम टारगेट के आधार पर काम कर रही है।
——-

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की प्रदेश में स्थिति

  • जिला गांव लक्ष्य प्रतिशत
  • श्रीगंगानगर 2813 2775 98.65%
  • अलवर 1969 1900 96.50%
  • चित्तौड़गढ़ 1585 1494 94.26%
  • भीलवाड़ा 1815 1622 89.37%
  • सीकर 1194 1065 89.20%
  • बूंदी 875 779 89.03%
  • जयपुर 2140 1899 88.74%
  • जोधपुर 1839 1627 88.47%
  • बारां 1098 970 88.34%
  • झालावाड़ 1472 1300 88.32%
  • कोटा 811 714 88.04%
  • प्रतापगढ़ 970 839 86.49%
  • पाली 1004 859 85.56%
  • बीकानेर 859 729 84.87%
  • अजमेर 1111 931 83.80%
  • डूंगरपुर 975 817 83.79%
  • उदयपुर 2488 2079 83.56%
  • झुंझुनू 976 815 83.50%
  • भरतपुर 1412 1167 82.65%
  • सिरोही 467 385 82.44%
  • चूरू 864 693 80.21%
  • राजसमंद 1053 840 79.77%
  • स. माधोपुर 736 584 79.35%
  • बाडमेर 2626 2064 78.60%
  • जालोर 792 608 76.77%
  • बांसवाड़ा 1499 1112 74.18%
  • जैसलमेर 774 560 72.35%
  • धौलपुर 797 571 71.64%
  • टोंक 1119 794 70.96%
  • करौली 846 573 67.73%
  • नागौर 1611 1024 63.56%
  • दौसा 1088 670 61.58%
  • हनुमानगढ़ 1813 921 50.80%
  • कुल 43491 35780 82.27%

Hindi News/ Bhilwara / सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में श्रीगंगानगर अव्वल, भीलवाड़ा का चौथा स्थान

ट्रेंडिंग वीडियो