भीलवाड़ा

खरनाल्या रा वीर तेजाजी ने झुक — झुक करू प्रणाम…

काछोला। कभी जोश से जयकारे लगाए लोग तो कभी भाव विभोर होते लोग, मंचन को उत्सुकता से देखते युवा, पंक्तियों के साथ लय—ताल में साथ देेते बुजुर्ग। यह नजारा था शुक्रवार रात को भीलवाड़ा जिले में काछोला कस्बे के चांद बड़ी चौक में लोगों का। पाण्डाल में सभी आयु के लोग श्रदृधा व आस्था के साथ लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज का खेल देखने के लिए मौजूद थे। Staging of life of Veer Tejaji Maharaj in Bhilwara

भीलवाड़ाOct 19, 2019 / 01:29 pm

Durgeshwari

Staging of life of Veer Tejaji Maharaj in Bhilwara

काछोला। कभी जोश से जयकारे लगाए लोग तो कभी भाव विभोर होते लोग, मंचन को उत्सुकता से देखते युवा, पंक्तियों के साथ लय—ताल में साथ देेते बुजुर्ग। यह नजारा था शुक्रवार रात को भीलवाड़ा जिले में काछोला कस्बे के चांद बड़ी चौक में लोगों का। पाण्डाल में सभी आयु के लोग श्रदृधा व आस्था के साथ लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज का खेल देखने के लिए मौजूद थे। Staging of life of Veer Tejaji Maharaj in Bhilwara
यहां लोगों के सहयोग से लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की जीवनी पर आधारित संगीतमय मारवाड़ी मंचन किया गया। मंचन को जनसाधारण में खेल भी कहा जाता है। आसपास के गांव के लोग उमड़े। लोगों का उत्साह देखते बना। लोग वीर तेजाजी की वीरता को देखकर जोश में भर गए। सभी ने जयकारे लगाए। वीर तेजा कला मण्डल एण्ड पार्टी के प्रहलाद नट सहित कलाकारों ने शानदार मंचन किया।
लोक कलाकार प्रहलाद नट ने श्रोताओं को लीलण घोड़ी सोवणी रे मोतिया जड़ी लगाम खरनाल्या रा वीर तेजाजी ने झुक — झुक करू प्रणाम… आदि भजनों व कथा के माध्यम से भोर तक बांधे रखा। लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के खेल में मीणा ने हीरा गुर्जरी की गाय ले जाना, मीणा के साथ तेजाजी की लड़ाई, नागदेवता का भाला पर चढ़ कर तेजाजी महाराज की जीभ पर डसना, पेमल का तेजाजी के साथ प्राण त्याग का नाट्य रूपान्तरण के माध्यम से मंचन किया। अलग —अलग रूप से उनकी जीवनी पर कलाकारों ने प्रस्तुतियां देकर लोगों को भोर तक बांधे रखा। इसके बाद मंदिर पर भगवान तेजाजी महाराज की विशेष पूजा — अर्चना की गई। Staging of life of Veer Tejaji Maharaj in Bhilwara

Home / Bhilwara / खरनाल्या रा वीर तेजाजी ने झुक — झुक करू प्रणाम…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.