scriptस्टेट जीएसटी का बायोडीजल को लेकर सर्वे | State GST survey on biodiesel in bhilwara | Patrika News

स्टेट जीएसटी का बायोडीजल को लेकर सर्वे

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 24, 2021 09:08:41 am

Submitted by:

Suresh Jain

भीलवाड़ा सर्किल में पांच स्थानों पर हुई जांच

स्टेट जीएसटी का बायोडीजल को लेकर सर्वे

स्टेट जीएसटी का बायोडीजल को लेकर सर्वे

भीलवाड़ा।
बायो डीजल व बेस ऑयल की हो रही कालाबाजारी व जीएसटी की चोरी की शिकायतों के बाद स्टेट जीएसटी विभाग ने शनिवार को कई जिलो में सर्वे के आदेश दिए। भीलवाड़ा सर्किल में पांच स्थानों पर जांच की गई। इसमें से एक स्थान पर कुछ भी नहीं मिला है।
उपायुक्त (प्रशासन) मोहम्मद हुसैन ने बताया कि मुख्यालय से मिले निर्देश के तहत एक साथ भीलवाड़ा सर्किल के निम्बाहेड़ा, चन्देरिया, राजसंमन्द में एक-एक स्थानों तथा भीलवाड़ा में दो स्थानों पर सर्वे की कार्रवाई की गई। इसमें एक आटूण रोड के पास होटल के यहां टीम पहुंची तो वहां कुछ भी नहीं मिला। इसी प्रकार पांसल में भी कार्रवाई की गई।

९ ऑक्सीजन प्लांट का करेंगे उद्घाटन
भीलवाड़ा . मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार शाम ५.३० बजे जिले में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट, सीएचसी समेत महात्मा गांधी अस्पताल में हाल में तैयार वार्डो का वर्चुवल उद्घाटन करेंगे। सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि महात्मा गांधी अस्पताल में तीन नए ऑक्सीजन प्लांट व आईसीयू व अन्य वार्डो का तथा पारोली व बगौर सीएचसी का उद्घाटन करेंगे। मांडलगढ़, गंगापुर, रायपुर, रायला, हमीरगढ़ तथा फूलियाकला में स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो