scriptअंधड़, बारिश व ओले: टीन टप्पर उड़े, कई पेड़ धराशायी, बिजली गिरने से मवेशियों की मौत | Storm, rain and hail in bhilwara | Patrika News

अंधड़, बारिश व ओले: टीन टप्पर उड़े, कई पेड़ धराशायी, बिजली गिरने से मवेशियों की मौत

locationभीलवाड़ाPublished: May 16, 2019 10:17:27 pm

Submitted by:

tej narayan

तेज हवा चलने से कई जगह पेड़ धाराशायी हो गए। बनेड़ा क्षेत्र में बिजली गिरने से दो मवेशियों की मौत हो गई। रायला क्षेत्र में चने के आकार के ओले गिरे

Storm, rain and hail in bhilwara

Storm, rain and hail in bhilwara

भीलवाड़ा।

जिले में गुरुवार को मौसम ने फिर पलटी खाई। शहर में दोपहर बाद घटाएं छा गई और शाम को आधा घण्टे तक झमाझम बरसात हुई। इससे भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली। इससे पहले दिनभर चिलचिलाती धूप ने परेशान किया। तेज हवा चलने से कई जगह पेड़ धाराशायी हो गए। बनेड़ा क्षेत्र में बिजली गिरने से दो मवेशियों की मौत हो गई।रायला क्षेत्र में चने के आकार के ओले गिरे।
शहर में सुबह चिलचिलाती धूप ने परेशान किया। अपराह्न तीन बजे बाद मौसम ने पलटी खाई। उसके बाद सूर्यदेव बादलों के आगोश में चले गए। आसमान में घनघोर घटाए छा गई। शाम पांच बजे तेज बरसात का दौर शुरू हुआ। करीब आधा घंटे तक झमाझम बरसात हुई। उसके बाद भी कई बार रिमझिम का दौर चला। आरके कॉलोनी में मकान पर पीपल का पेड़ गिरने से काफी नुकसान पहुंचा।
शिवनगर में भी दो पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए व मकान की दीवार को क्षति पहुंची। शहर के अन्य इलाकों में भी पेड़ गिरने के समाचार हैं। तेज बरसात से कृषि उपज मंडी में अनाज भीग गया। बिजली के तारों पर टहनियां गिरने और फॉल्ट आने से शहर में कई घंटे लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा। बारिश से तापमापी का पारा गिरा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो