भीलवाड़ा

छात्रा कोमल निबंध प्रतियोगिता में तीसरा स्थान पर

गन्दगी मुक्त मेरा गांव विषय पर आधारित प्रतिोगिता

भीलवाड़ाSep 30, 2020 / 10:52 pm

Suresh Jain

Student komal at the third position in the gentle contest in bhilwara

भीलवाड़ा।
जल शक्ति मंत्रालय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से सामुदायिक शौचालय निर्माण अभियान चलाया गया। अभियान के तहत प्रधानमंत्री के आव्हान पर गंदगी मुक्त भारत कार्यक्रम चलाया गया। इसमें ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कक्षा 6 से 12 के विधार्थियो ने हिस्सा लिया। गन्दगी मुक्त मेरा गांव विषय पर आधारित चित्रकला, मांडना व निबंध लेखन प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यो से हजारो छात्र-छात्राओ ने अपनी प्रविष्टियां भेजी। पंचायत समिति बनेडा के स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल की ग्राम बरण निवासी छात्रा कोमल शर्मा ने राष्ट्रीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। कोमल ने राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर ग्राम पंचायत बरण के साथ भीलवाडा जिले को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। भारत सरकार के सचिव सुशील कुमार आईएएस ने भीलवाडा जिला कलक्टर शिवप्रकाश एम नकाते को पत्र प्रेषित कर बधाई दी। नकाते ने कोमल शर्मा को बधाई प्रेषित की। कोमल को वीसी के माध्यम से दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयन्ति पर सम्मानित किया जाएगा।

Hindi News / Bhilwara / छात्रा कोमल निबंध प्रतियोगिता में तीसरा स्थान पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.